Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में 2 मई

देश और दुनिया के इतिहास में आज का दिन कई कारणों से खास है. इसमें टोनी ब्लेयर ब्रिटेन के संसदीय इतिहास में सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री बनना शामिल है.

Tony Blair Tony Blair

देश और दुनिया के इतिहास में आज का दिन कई कारणों से खास है. इसमें टोनी ब्लेयर ब्रिटेन के संसदीय इतिहास में सबसे कम उम्र में रधानमंत्री बनना शामिल है.

1997: ब्रिटेन में 18 वर्षों बाद लेबर पार्टी सत्ता में, उसके नेता टोनी ब्लेयर ब्रिटेन के संसदीय इतिहास में सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने.

1885: बेल्जियम के राजा लियोपोल्ड द्वितीय ने की स्वतंत्र स्टेट कांगों की स्थापना.

1920: नीग्रो नेशनल लीग बेसबॉल का पहला मैच इंडियानापोलिस में खेला.

1994: पोलैंड में एक बस दुर्घटना हुईजिसमें 32 लोग मारे गए.

1933: जर्मनी में हिटलर ने ट्रेड यूनियनों पर बेन लगा दी.

1945: जर्मनी की आर्मी ने इटली में आत्मसमर्पण कर दिया.

1999: मिरया मोस्कोसो पनामा की प्रथम महिला राष्ट्रपति नियुक्त की गईं.

2004: मारेक बेल्का पोलैंड के नए प्रधानमंत्री बने.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement