
देश और दुनिया के इतिहास में आज का दिन कारणों से खास है. आज ही के दिन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो ने शिमला समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.
1897: इतालवी वैज्ञानिक मार्कोनी ने लंदन में रेडियो का पैटेंट कराया.
1698: ब्रिटेन के थॉमस सेवरी ने पहले व्यवसायिक स्टीम इंजन का पेटेंट हासिल किया.
1916: भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की स्थापना हुई.
1972: आज ही के दिन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो ने शिमला समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.
1990: सउदी अरब में मक्का से मीना की ओर जाने वाली सुरंग में भगदड़ मचने से 1,426 हज यात्रियों की मौत हो गई थी.
2001: फास्ट एंड फ्यूरियस सीरिज की पहली फिल्म रिलीज हुई थी.