Advertisement

Indian Navy Day: इस ऑपरेशन के लिए मनाया जाता है नेवी डे, जिसमें पाक को चटा दी थी धूल

भारत में हर साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है. जानें- उस ऑपरेशन की कहानी, जिसके बाद से नेवी डे मनाया जाने लगा...

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

आज भारतीय नौसेना दिवस है. हर साल भारत में 4 दिसंबर को नौसना के वीरों को याद किया जाता है और नेवी डे मनाया जाता है. बता दें कि साल 1971 में हुए ऑपरेशन ट्राइडेंट और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय नौसेना की जीत के जश्न के रूप में नेवी डे मनाया जाता है. साल 1971 में 4 दिसंबर को ही भारतीय नौसेना ने पाकिस्‍तान के खिलाफ ऑपरेशन ट्राइडेंट शुरू किया था और इसकी कामयाबी पर ही हर साल आज के दिन नौसेना दिवस मनाया जाता है.

Advertisement

दरअसल, 1971 की जंग की शुरुआत 3 दिसंबर से हुई थी, जब पाकिस्तान ने हमारे हवाई क्षेत्र और सीमावर्ती क्षेत्र में हमला किया था. पाकिस्तानी को जवाब देने के लिए नौसेना की ओर से यह ऑपरेशन चलाया. यह अभियान पाकिस्‍तानी नौसेना के मुख्‍यालय को निशाने पर लेकर शुरू किया गया, जो कराची में था.

ऐसे तैयार होते हैं मार्कोस कमांडो, चौंका देगी ट्रेनिंग की कहानी

हिंदुस्‍तान की ओर से किए गए इस हमले में 3 विद्युत क्‍लास मिसाइल बोट, 2 एंटी-सबमरीन और एक टैंकर शामिल था. इस युद्ध में पहली बार जहाज पर मार करने वाली एंटी शिप मिसाइल से हमला किया गया था. भारत ने इस ऑपरेशन में पाकिस्तान पर हमले कर उनकी सैन्य शक्ति को तबाह करना शुरू कर दिया था.

ऐसे बनते हैं नौसेना में अधिकारी, मिलती हैं ये सुविधाएं और सैलरी

Advertisement

भारत की कराची में रात को हमला बोलने की योजना थी, क्‍योंकि पाकिस्‍तान के पास ऐसे विमान नहीं थे, जो रात में बमबारी कर सकें. इस जंग में भारत का कोई जवान शहीद नहीं हुआ था, जबकि पाकिस्‍तान के 5 नौसेनिक मारे गए थे, जबकि 700 से अधिक घायल हुए थे. इसी जीत का जश्‍न हर साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस के रूप में मनाया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement