Advertisement

तेल से सस्‍ता हुआ खून, अमेरिका ने इराक पर बोला हमला

इराक़ ने तेल की चाहत में कुवैत पर हमला बोला, अमेरिका ने इराक़ पर हमला बोला और हिंदुस्तानी बिना वजह वहां फंस गए...

Invasion of Kuwait Invasion of Kuwait

इराक़ ने तेल की चाहत में कुवैत पर हमला बोला, अमेरिका ने इराक़ पर हमला बोला और हिंदुस्तानी बिना वजह वहां फंस गए.

1. इराक ने साल 1990 में 2 अगस्‍त को कुवैत पर चढ़ाई की थी, जिसने गल्‍फ वॉर की शुरुआत की.

2. इराक ने देर रात कुवैत पर हमला बोला और 6 घंटे के भीतर उसकी सेना कुवैत सिटी पहुंच गई.

Advertisement

3. युद्ध की वजह से तेल के दाम दोगुना हो गए.

4. 5 अगस्‍त को ऑपरेशन डेजर्ट स्‍ट्रॉम शुरू हुआ, जिस पर 60 अरब डॉलर खर्च आया.

5. इस हमले की वजह से डेढ़ लाख से ज्‍यादा भारतीय वहां फंस गए, जिन्‍हें एयरलिफ्ट किया गया.

6. तेल का रिसाव बड़े पैमाने पर शुरू हुआ, जिसकी वजह से पर्यावरण नुकसान हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement