Advertisement

एक विश्वस्तरीय तैराक जो बाद में टार्जन बना...

जॉनी वेसमूलर को वैसे तो पूरी दुनिया टार्जन के तौर पर जानती थी लेकिन इस बात को कम ही लोग जानते हैं कि वे एक बेहतरीन स्विमर भी रहे और अमेरिका के लिए कई ओलंपिक मेडल भी जीते. वे साल 1904 में 2 जून को ही जन्मे थे.

Johnny Weissmuller Johnny Weissmuller
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

कहते हैं कि स्पोर्ट्स आपको एक समय में बहुत कुछ देता है. फिटनेस, शोहरत, काम, पहचान और न जाने क्या-क्या. अमेरिकी स्विमर और अभिनेता जॉनी वेसमूलर कभी देश के लिए ओलंपिक मेडल बटोरा करते थे और बाद के दिनों में टार्जन के कालजयी किरदार के लिए सराहे गए. वे साल 1904 में 2 जून को ही जन्मे थे.

1. उन्होंने 12 फिल्मों में टार्जन का किरदार निभाया. इस किरदार को एडगर राइस ने गढ़ा था.

Advertisement

2. 1920 के दशक में सबसे तेज तैराकों में शुमार जॉनी ने तैराकी में 5 ओलंपिक गोल्ड और वाटर पोलो में एक ब्रॉन्ज मेडल जीता.

3. जॉनी ने 52 अमेरिकी चैम्पियनशिप जीतीं.

4. अपने पूरे करियर में उन्होंने एक भी रेस में हार का सामना नहीं किया.

5. 9 बरस की उम्र में पोलियो से पीछा छुड़ाने के लिए उन्होंने स्वीमिंग की शुरुआत की थी.

6. उनका मानना था कि अगर आप अपने शरीर का सही तरह से ख्याल रखेंगे, तो वो कई साल तक आपका ख्याल रखेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement