Advertisement

जानिए ब्रेल लिपि के जनक लुइस ब्रेल के बारे में

जो लोग देख नहीं सकते, उन्‍हें दुनिया को देखने-दिखाने का नया हथियार देने वाले लुइस ब्रेल के बारे में जाने ये खास बातें:

louis braille louis braille

कहते हैं कि इंसान अक्षम सिर्फ अपनी सोच सेे होता है. अगर वह ठान ले तो तमाम चुनौतियां और कमि‍यां उसकी लगन के आगे घुटने टेक देती हैं. और जो इन सब पर विजय पाता है, वह सिर्फ अपने लिए ही नहीं, कई अन्य व्यक्‍त‍ियों के लिए भी आगे बढ़ने के रास्ते और मिसाल छोड़ जाता है.

ऐसा ही एक नाम है लुइस ब्रेल का जिन्होंने एक हादसे में आंखों की रोशनी गंवाने के बाद ईजाद की ब्रेल लिप‍ि. इस के सहारे दुनिया में लाखों ऐसे लोग जो देख नहीं सकते, पढ़ना सीखकर अपने पैरों पर खड़े होते हैं.

Advertisement

जानें ब्रेल लिपि के आविष्कारक लुइस ब्रेल के बारे में -

1. ब्रेल लिपि को जन्‍म देने वाले लुइस ब्रेल का जन्‍म 1809 में हुआ था. फ्रांस में जन्मे लुइस ब्रेल के पिता की घोड़े की काठी (जिसे घोड़े के ऊपर बैठने के लिए इस्तेमाल किया जाता है) बनाने की दुकान थी. परिवार में चार भाई-बहन थे, जिसमें लुइस सबसे छोटे थे.

2. एक दिन तीन साल के लुइस दुकान में खेल रहे थे, उसी दौरान उन्होंने लेदर के टुकड़े में नुकीले औजार से छेद करना चाहा. वह औजार उनके हाथ से फिसलकर उनकी आंख में जा लगा. इससे उनकी आंख में गंभीर चोट आई और इन्फेक्शन हो गया. धीरे-धीरे इन्फेक्शन दूसरी आंख में भी फैल गया. इस एक्सीडेंट के बाद पांच साल के होते-होते लुइस की आंखों की रोशनी पूरी तरह चली गई.

Advertisement

3. आंखों की रोशनी चली जाने के बाद भी लुइस ने हिम्मत नहीं हारी। वे ऐसी चीज बनाना चाहते थे, जो उनके जैसे दृष्टिहीन लोगों की मदद कर सके। इसीलिए उन्होंने अपने नाम से एक राइटिंग स्टाइल बनाई, जिसमें सिक्स डॉट कोड्स थे. वही स्क्रिप्ट आगे चलकर 'ब्रेल के नाम से जानी गई.

4. ब्रेल लिपि के तहत बिंदुओं को जोड़कर अक्षर, अंक और शब्‍द बनाए जाते हैं. इस लिपि में पहली किताब 1829 में प्रकाशित हुई.

5. लुइस को संगीत में काफी दिलचस्‍पी थी और वह कई तरह के यंत्र बजा लेते थे.

6. लुइस की मृत्यु 43 साल की कम उम्र में टी.बी. की बीमारी से हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement