Advertisement

शुरू हुई टि्वटर की दुनिया

दुनिया को कम शब्‍दों में ज्‍यादा कहना सिखाने वाला टीचर और सोशल मीडिया का सबसे ताकतवर हथियार टि्वटर 2006 में 21 मार्च के दिन बनकर तैयार हुआ था.

Twitter Twitter

दुनिया को कम शब्‍दों में ज्‍यादा कहना सिखाने वाला टीचर और सोशल मीडिया का सबसे ताकतवर हथियार टि्वटर 2006 में 21 मार्च के दिन बनकर तैयार हुआ था.

1. इसे जैक डॉरसी इवान विलियम्‍स बिज स्‍टोन और नोआह ग्‍लास ने बनाया था.

2. इसके वर्तमान में 28.8 सक्रिय यूजर हैं.

3. आपको जानकर हैरानी होगी कि रोजाना 50 करोड़ ट्वीट किए जाते हैं.

Advertisement

4. पहला ट्वीट 'Just setting up my twttr' था.

5. यहां सबसे ज्‍यादा फॉलो किए जाने वाले यूजर कैटी पेरी के हैं, जिनकी तादाद 7,24,27,620 है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement