Advertisement

जब हुई अंग्रेजों के खिलाफ पहली बगावत

1857 की बगावत के बारे में आपने सुना होगा,लेकिन ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ पहले विद्रोह की जानकारी है?

Vellore mutiny Vellore mutiny

1857 की बगावत के बारे में आपने सुना होगा,लेकिन ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ पहले विद्रोह की जानकारी है?

1. ईस्‍ट इंडिया कंपनी और ब्रिटिश शासन के खिलाफ सिपाहियों की पहली बगावत साल 1806 में 10 जुलाई के दिन वेल्‍लोर में हुई थी.

2. नए ड्रेस कोड के विरोध में सिपाहियों ने बगावत की, जिसमें हिंदुओं को तिलक-टीका लगाने और मुस्लिमों को दाढ़ी रखने की इजाजत नहीं दी गई थी.

Advertisement

3. विद्रोहियों ने वेल्‍लोर किले पर कब्‍जा करके 200 अंग्रेज सैनिकों को मारा और घायल कर दिया था.

4. यह विद्रोह वेल्‍लोर में शुरू हुआ और एक ही दिन चला, ये बगावत 1857 की क्रांति से 50 साल पहले अंजाम दी गई.

5. विद्रोहियों ने टीपू सुल्‍तान के बेटों की ताकत को फिर से मजबूत करने की कोशिश भी की थी.

6. कई अदालतों में चले मुकदमों के बाद करीब 100 विद्रोहियों को फांसी की सजा हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement