Advertisement

जब एक मैदान में ही समा गई थी पूरी दुनिया!

6 अप्रैल के दिन ही आधुनिक ओलंपिक की शुरुआत हुई थी. 1896 में पनाथीनाइको स्टेडियम में इसका शुभारंभ किया गया.

Modern Olympic Game Modern Olympic Game
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

1896 में 6 अप्रैल के दिन पहले आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरुआत हुई थी. इस खेल के शुरू होने के बाद तो नजारा कुछ ऐसा था जैसे एक मैदान में ही पूरी दुनिया समा गई हो.

जानिए इससे संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य...

1. पनाथीनाइको स्टेडियम में इसका शुभारंभ हुआ. ग्रीस के किंग जॉर्ज, उनकी पत्नी और बच्चों सहित 80 हजार लोग इसके गवाह बने.

Advertisement

2. 14 देशों के 241 खिलाड़ियों ने इन खेलों में भाग लिया.

3. 9 खेलों के 43 इवेंट इस ओलंपिक में हुए.

4. 37,40,000 ड्रैकमस (यूनानी करेंसी) खर्च हुए इन खेलों के आयोजन में.

5. 43 प्रतियोगिताओं में पहली बार मैराथन दौड़ को भी शामिल किया गया.

सौजन्य: NEWSFLICKS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement