Advertisement

जानिए फोटोग्राफी की दुनिया में क्रांति लाने वाले इस वैज्ञानिक के बारे में

जानिए अमेरिकी वैज्ञानिक और आविष्कारक एडविन एच लैंड के बारे में, जिन्होंने फोटोग्राफी की दुनिया में क्रांति ला दी...

Edwin H. Land Edwin H. Land
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

अमेरिकी आविष्कारक और पोलेरॉयड कॉरपोरेशन के को-फाउंडर एडविन एच लैंड का जन्म साल 1909 में 7 मई को हुआ था.

जानिए इनसे संबंधित महत्वपूर्ण फैक्ट्स...
1. लैंड को पोलेरॉयड इंस्टैंट कैमरा विकसित करने के लिए दुनिया भर में शोहरत मिली, जिसकी बिक्री साल 1948 में शुरू हुई.

2. उन्होंने वो कैमरा बनाया, जो 60 सेकेंड या उससे भी कम समय में तस्वीर खींचकर डेवलप कर सकता था.

Advertisement

3. इस कैमरे को शीत युद्ध के दौरान दुश्मन के इलाकों की रेकी करने और खुफिया जानकारी बटोरने में भी खूब इस्तेमाल किया गया.

4. खुफिया विमानों में क्रांति लाने वाले लॉकहीड यू-2स्पाई प्लेन के ऑप्टिक डिजाइन का श्रेय भी इन्हीं को जाता है.

5. लैंड ने ऐसे स्टूडियो कैमरे बनाए, जो आकार में बेडरूम की अलमारी जितने थे. ये 20X24 इंच की तस्वीरों का प्रिंट निकालते थे.

सौजन्य: NEWSFLICKS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement