Advertisement

सालाना सिर्फ 1 डॉलर की सैलरी पाते हैं मार्क जकरबर्ग!

फेसबुक बनाकर दुनिया में नई क्रांति लाने वाले मार्क जकरबर्ग का जन्म साल 1984 में 14 मई को हुआ था. जानिए इनकी खास बातें...

Mark Zuckerberg Mark Zuckerberg
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

फेसबुक बनाकर दुनिया में नई क्रांति लाने वाले मार्क जकरबर्ग का जन्म साल 1984 में 14 मई को हुआ था.

जानिए इस शख्स के बारे में खास बातें...
1. 12 साल की उम्र में पिता के लिए जकनेट नामक मैसेजिंग प्रोग्राम बनाया, जो रिसेप्शनिस्ट को नए मरीजों के बारे में जानकारी देता था.

2. फेसबुक पर सारा वक्त खर्च करने की खातिर उन्होंने हार्वर्ड की पढ़ाई बीच में छोड़ दी.

Advertisement

3. उनकी फेसबुक में सालाना तनख्वाह $1 है.

4. 51.7 अरब डॉलर है उनकी जायदाद

5. मार्क जकरबर्ग का कहना है ' दुनिया में सबसे बड़ा जोखिम है, कोई भी जोखिम ना लेना..लगातार तेजी से बदलती दुनिया में, एक तरीका जो नाकाम होना तय है, वो है जोखिम न लेना'.

सौजन्य: NEWSFLICKS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement