Advertisement

क्या आप मंगल पांडे के बारे में ये बातें जानते हैं?

अपनी हिम्मत और हौसले के दम पर समूची अंग्रेजी हुकूमत के सामने पहली चुनौती पेश करने वाले मंगल पांडे 1857 में 8 अप्रैल को शहीद हुए थे...

Mangal Pandey Mangal Pandey
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

अपनी हिम्मत और हौसले के दम पर समूची अंग्रेजी हुकूमत के सामने पहली चुनौती पेश करने वाले मंगल पांडे 1857 में 8 अप्रैल को शहीद हुए थे...

1. ब्रिटिश अफसरों के खिलाफ पांडे की बगावत ने 1857 में हुए पहले स्वतंत्रता संग्राम की नींव रखी.

2. वो ईस्ट इंडिया कंपनी की फौज की 34वीं बंगाल नेटिव इनफैंट्री में थे.

3. मंगल पांडे ने एनफील्ड पी-53 राइफल का विरोध किया, जिसके कारतूस पर सुअर और गाय की चर्बी लगी थी.

Advertisement

4. ब्रिटिश सैनिकों ने पांडे के बाद बागियों को पैंडी करना शुरू कर दिया था.

सौजन्य: NEWSFLICKS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement