Advertisement

जानिए, ब्रसेल्स से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

ब्रसेल्स के जैवेनटेम हवाई अड्डे पर दो धमाके और मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके से यह शहर दहल उठा है. जानिए ब्रसेल्स से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों को...

The Royal Palace of Brussels The Royal Palace of Brussels
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

हवाई अड्डे और मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाकों से ब्रसेल्स दहल उठा है. 13 नवंबर को हुए पेरिस घटना के बाद से ही यहां आतंकियों की मौजूदगी की खबरें आ रही थीं. जिस बात का डर था, वही हुआ.

यहां जानें ब्रसेल्स से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य...

1. दूसरे विश्व युद्ध के बाद से ही यह शहर अंतरराष्ट्रीय राजनीति के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण रहा है. यहां NATO सहित कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों के हेडक्वार्टर हैं.

Advertisement

2. शुरुआत में यहां डच भाषा बोली जाती थी लेकिन 19वीं शदी के अंत से यहां के ज्यादातर लोगों ने फ्रेंच भाषा की तरफ ध्यान देना शुरू किया.

3. ब्रसेल्स शब्द पुरानी डच भाषा Broekzele or Broeksel से ली गई है. इसका मतलब होता है 'home in the marsh'.

4. 19 महानगर पालिकाओं के साथ ब्रेसल्स बेल्जियम का सबसे बड़ा शहर है. महानगर पालिका में सिटी ऑफ ब्रसेल्स भी शामिल है.

5. भले ही आपको लगता हो कि ब्रसेल्स बेल्जियम की राजधानी है लेकिन ऐसा नहीं है. बेल्जियम के संविधान के मुताबिक बेल्जियम की राजधानी सिटी ऑफ ब्रसेल्स है.

6. ब्रसेल्स 1795 तक ऑस्ट्रिया का ही एक अंग था. इसके बाद 1815 तक यह फ्रांस का भी हिस्सा रहा. बाद में यह यूनाइटेड किंगडम ऑफ नीदरलैंड का हिस्सा बन गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement