Advertisement

ये थे भारत के पहले वित्त मंत्री, फिर बने पाक के प्रधानमंत्री

आज पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान की जयंती है. जानें- उनके बारे में ये खास बातें...

लियाकत अली (फाइल फोटो) लियाकत अली (फाइल फोटो)
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST

आज पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली की 123वीं जयंती है. उनका जन्म 1 अक्टूबर 1895 को करनाल में हुआ था. लियाकत अली ने आजादी और विभाजन के दौरान हिंदू-मुसलमान संबंधों को लेकर अहम भूमिका निभाई थी. जिस तरह भारत में जवाहर लाल नेहरू हैं, उसी तरह पाकिस्तान में लियाकत अली का नाम आता है. वहीं पाकिस्तान के ये पहले प्रधानमंत्री और भारत के पहले वित्त मंत्री थे.

Advertisement

जानें- उनके बारे में ...

- लियाकत अली आजाद पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री थे और जिन्ना के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम लीग के सबसे बड़े नेता. जब अंतरिम सरकार का गठन हुआ तो मुस्लिम लीग ने उन्हें अपने नुमाइंदे के रूप में भेजा. उन्हें पंडित नेहरू ने वित्त मंत्रालय सौंपा था. पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान ने साल 2 फरवरी 1946 में भारत का बजट पेश किया था.

- उसके बाद वो 14 अगस्त 1947 से 16 अक्टूबर 1951 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे. दरअसल 16 अक्टूबर को उनकी हत्या कर दी गई थी. साल 1950 में उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच आठ अप्रैल 1950 को एक समझौता किया था, जिसका खास मकसद दोनों देशों में अल्पसंख्यकों के अधिकारों को सुरक्षित करना और भविष्य में युद्ध की संभावनाओं को खत्म करना था.

Advertisement

- हालांकि इससे कई नेता नाराज हुए. उस वक्त कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने नेहरू और लियाकत अली के बीच हुए समझौते को लेकर 6 अप्रैल 1950 को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया और जनसंघ की स्थापना की. बता दें कि जनसंघ ने ही बाद में बीजेपी का रूप लिया. उनकी हत्या तब पाकिस्तान की राजधानी रावलपिंडी के कंपनी बाग में ठीक उसी स्थान पर की गई थी, जहां 2007 में बेनजीर भुट्टो को गोली मारी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement