Advertisement

लंदन में ऐतिहासिक इंडिया क्लब का अस्तित्व खतरे में, जानें क्‍यों

लंदन में वर्ष 1930 और 1940 के वक्त स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान भारतीय नागरिकों का केंद्र रहा इंडिया क्लब अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है.

Representational Image Representational Image
BHASHA
  • नई दिल्‍ली,
  • 21 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

लंदन में वर्ष 1930 और 1940 के वक्त स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान भारतीय नागरिकों का केंद्र रहा इंडिया क्लब अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. इस इमारत को गिराए जाने की योजना बनाई जा रही है.

क्लब की जड़ें इंडिया लीग से जुड़ी हुई हैं, जिसने ब्रिटेन में भारतीय स्वतंत्रता के लिए अभियान चलाया था. यह ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग यानि इंडिया हाउस के पास स्थित है. वर्ष 1946 से इसका भारतीय पत्रकारों और बुद्धिजीवियों के लिए रेस्तरां और विशेष सामूहिक स्थल के तौर पर प्रयोग किया गया है.

Advertisement

यहां कई सालों तक भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु और इंदिरा गांधी मेहमान के तौर पर आते रहे हैं. अब इस इमारत को बदलकर एक आधुनिक होटल के तौर पर स्थापित किए जाने की योजना बनाए जाने की बात सामने आई है.

गोल्डसैंड होटल्स लिमिटेड के निदेशक यादगार मार्कर अब ब्रिटेन की धरोहरों में इसे सूचीबद्ध करने को लेकर अभियान चला रहे हैं, ताकि इस ऐतिहासिक स्थल को समाप्त होने से बचाया जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement