
Merry Christmas 2021: दुनिया भर में 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाया जाएगा. क्रिसमस यीशु के जन्म का उत्सव मनाने का दिन है. इस दिन लोग पार्टी करते हैं, क्रिसमस ट्री सजाते हैं और लोगों को 'मैरी क्रिसमस' बोलकर विश करते हैं. परंतु कभी सोचा है कि सभी त्योहारों को हैप्पी के साथ विश किया जाता है परंतु क्रिसमस को मैरी क्रिसमस क्यों.
'वी विश यू ए मैरी क्रिसमस' वाक्य का उल्लेख वर्ष 1843 में चार्ल्स डिकेंस के उपन्यास 'ए क्रिसमस कैरल' में किया गया था, जो तब से इसकी लोकप्रियता का एक बड़ा कारण था. इसी साल यह वाक्य क्रिसमस कार्डों में दिखाई देने लगा था.
इसलिए मनाया जाता है क्रिसमस-डे
ईसाई समुदाय की मान्यताओं के अनुसार प्रभु यीशु का जन्म 25 दिसंबर को हुआ था. इस दिन को क्रिसमस-डे कहने का एक कारण ये भी था कि रोमन लोग विंटर सोलस्टाइस के दौरान 25 दिसंबर को सूर्य के जन्म के रूप में मनाते थे. मसीह के जन्म का सटीक महीना और तारीख अभी तक पता नहीं है लेकिन ऐसा माना जाता है कि पश्चिमी ईसाई चर्च ने चौथी शताब्दी के मध्य में 25 दिसंबर को क्रिसमस के रूप में मनाने को मान्यता दी.
आधिकारिक तौर पर 1870 में, अमेरिका ने क्रिसमस के दिन फेडरेल हॉलिडे की घोषणा की. इस दिन लोग एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं. इस दिन क्रिसमस डे लोग घरों में क्रिसमस ट्री सजाते हैं.