Advertisement

जिस शख्स के कदम सबसे पहले चांद पर पड़े...

नील आर्मस्ट्रॉन्ग को दुनिया एक ऐसे शख्स के तौर पर जानती है जिसने चांद पर पहलेपहल कदम रखे थे. यह अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री साल 2012 में 25 अगस्त को ही दुनिया से रुखसत हुआ.

Neil Armstrong Neil Armstrong
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

कहते हैं कि हमारी दुनिया में पहले को हमेशा बड़ी अहमियत मिलती है. चाहे वो कोई भी शख्स क्यों न हो, और यदि वह पहला शख्स चंद्रमा पर कदम रखने वाला हो तो फिर क्या कहने. आज नील आर्मस्ट्रॉन्ग को भी दुनिया एक ऐसे ही शख्स के तौर पर जानती है जिसने चांद पर पहलेपहल कदम रखे थे. वे साल 2012 में 25 अगस्त के रोज ही दुनिया छोड़ गए थे.

Advertisement

1. अंतरिक्ष यात्री बनने से पहले उन्होंने अमेरिकी नेवी की तरफ से कोरियाई युद्ध में हिस्सा लिया.

2. 16 साल की उम्र में अपने ड्राइविंग लाइसेंस से पहले उन्होंने पायलट लाइसेंस हासिल कर लिया था.

3. नील नासा के पहले नागरिक अंतरिक्ष यात्री थे. उन्होंने 1966 में जेमिनी 8 में कमांड पायलट की भूमिका अदा की थी.

4. नील 200 से ज्यादा तरह के विमान उड़ा सकते थे.

5. 21 जुलाई 1969 की तारीख में उन्होंने पहली बार चांद पर कदम रखे और 2.5 घंटे स्पेस वॉक किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement