Advertisement

जब नौकर को दिल दे बैठी थीं ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया...

19वीं शताब्दी  के अंत में रानी विक्टोरिया के बारे में एक ऐसी हकीकत दुनिया के सामने आई जिसे इंग्लैंड का राज परिवार क्या एक सामान्य ब्रिटिश नागरिक हजम करने को तैयार नहीं था.

Queen Victoria and Abdul karim Queen Victoria and Abdul karim
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

ब्रिटेन की क्वीन विक्टोरिया का जन्म आज के दिन 24 मई 1819 में हुआ. वह ब्रिटेन की रानी थीं. रानी विक्टोरिया ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक रानी बनी रहीं, लेकिन अब एलिजाबेथ द्वितीय ने इससे भी लंबे समय तक रानी बने रहने का रिकॉर्ड बनाया है.  आइए जानते हैं रानी विक्टोरिया के बारे में..

रानी राज परिवार से ताल्लुक रखती थीं. ऐसे में उनकी परवरिश काफी सख्ती से हुई. विक्टोरिया के जन्म के 8 महीने बाद ही पिता का निधन हो गया था. जिसके बाद उनके मामा ने ही उनकी पढ़ाई-लिखाई करवाई. माना जाता है कि विक्टोरिया को किसी भी पुरुष से एकांत यानी अकेले में मिलने नहीं दिया जाता था. यहां तक कि बड़ी उम्र के नौकर-चाकर भी उनके पास नहीं आ सकते थे. जितनी देर वे शिक्षकों से पढ़तीं, उनकी मां या दाईमां उनके पास बैठी रहतीं.

Advertisement

लेकिन इतनी सख्ती के बावजूद 19वीं शताब्दी के अंत एक ऐसी हकीकत दुनिया के सामने आई जिसे इंग्लैंड का राजपरिवार क्या एक सामान्य ब्रिटिश नागरिक हजम करने को तैयार नहीं था.

जानें क्या थी बात

चारों तरफ चर्चा फैल गई थी कि रानी का प्यार हो गया है. लोगों ने सोचा वह ब्रिटेन की रानी हैं, तो किसी राजकुमार से ही प्यार हुआ होगा. लेकिन जब बात लोगों के सामने आई तो सभी के होश उड़ गए. ब्रिटेन की पहली रानी विक्टोरिया को प्यार किसी राजा से नहीं बल्कि एक मामूली नौकर से हुआ. जो भारतीय था. वो दुबले कद-काठी वाले अब्दुल करीम थे जिसने रानी विक्टोरिया को अपना दीवाना बना दिया था.

जब ब्रिटेन के शाही परिवार को दहेज में मिली थी मुंबई

जानें कैसे शुरू हुई प्रेम कहानी

अब्दुल करीम 24 साल के थे जब वे 1887 में आगरा से इंग्लैंड गए थे. उन्हें भारत की ओर से एक तोहफे के रूप में क्वीन विक्टोरिया के पास भेजा गया था. वह एक साल के भीतर ही इस नौजवान को महारानी के दरबार में शिक्षक का दर्जा दे दिया गया था और उन्हें निर्देश दिया गया कि वो महारानी को हिंदी और उर्दू सिखाएं.

Advertisement

अब्दुल और विक्टोरिया के प्यार के संबंधों खुलासा तब हुआ, जब अब्दुल की डायरी सामने आई. जिससे पता चला कि भारत से महारानी का सेवक बनाकर ब्रिटेन गए अब्दुल करीम को किस तरह महारानी दिल दे बैठीं हैं. विक्टोरिया और अब्दुल की कहानी बिल्कुल वैसी थी जैसे फिल्मों में होता है. एक अमीर घराने की लड़की और गरीब लड़के के बीच प्यार होना.

पुण्यतिथि: जानिए देवेंद्रनाथ टैगोर को क्यों कहते हैं महर्षि

प्रभावित थीं महारानी

बता, दें लंबे कद और खूबसूरत व्यक्तित्व के अब्दुल करीम का व्यवहार ऐसा था कि रानी न केवल उनसे प्रभावित होती गईं बल्कि उनके करीब आती गईं. बाद में अब्दुल करीम के नाम के आगे मुंशी जुड़ गया. वह महारानी के भारत सचिव बन गए. जब रानी को अब्दुल से प्रेम हुआ उनकी उम्र 60 वर्ष थी.

PAK में 7 सात साल तक 'धर्म' बदलकर रहे NSA अजीत डोभाल

महारानी अक्सर अपने दिल की बातें उन्हें खत में लिखती थीं. कभी-कभी तो महारानी अपने पत्रों में चुंबन के प्रतीक भी बनाती थी, जो उस समय में बेहद असाधारण बात थी. दोनों के बीच का रिश्ता काफ़ी भावुक था जिसका विभिन्न स्तर पर वर्णन किया जा सकता है.

महारानी की मौत के बाद सन 1901 में किंग एडवर्ड अब्दुल करीम को वापस भारत भेज दिया. यही नहीं करीम और महारानी के बीच हुए पत्राचार को तुरंत जब्त करके नष्ट करने का आदेश भी दिया. करीम महारानी के साथ करीब 15 साल रहे. स्वदेश लौटने के बाद वह आगरा में अकेले ही रहते थे. आगरा में उन्होंने जहां अपने आखिरी साल बिताए. 1909 में जब अब्दुल का देहांत हुआ तब वह 46 साल के थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement