Advertisement

19 देशों में 5 सितंबर को नहीं बल्कि 5 अक्टूबर को मनाते हैं टीचर्स डे, ये है बड़ी वजह

हमारे देश में हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है. लेकिन दुनिया भर में ऐसे देश भी हैं जहां 5 अक्टूबर को मनाया जाता है टीचर्स डे.जानें क्या है वजह?

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

हमारे देश में हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है. ये दिन भारत के दूसरे राष्ट्रपति और महान शिक्षक डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्‍मदिन के अवसर पर सेलिब्रेट होता है.

1888 में दक्षिण भारत के गरीब ब्राह्मण परिवार में जन्‍में सर्वपल्‍ली ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया था. जब उन्हें उनके करीबियों ने जन्मदिन मनाने को कहा तो उन्होंने इच्छा जाहिर की थी कि वे इस दिन को सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो इसे शिक्षक दिवस के तौर पर मनाएं.

Advertisement

AICTE का फैसला: कम एडमिशन के चलते बंद होंगे देश भर के 800 इंजीनियरिंग कॉलेज

दुनिया भर में सेलिब्रेशन

हमारी ही तरह दूसरे देश भी टीचर्स डे मनाते हैं पर हर देश में इसे 5 सितंबर को नहीं मनाया जाता. कई देश ऐसे हैं जो 5 सितंबर से ठीक एक महीने बाद यानी 5 अक्तूबर को टीचर्स डे मनाते हैं.

इतिहास के 5 बेस्ट टीचर, किसी मिसाल से कम नहीं इनका जीवन

क्‍या है वजह

1994 के बाद यूनेस्को ने 5 अक्टूबर को वर्ल्ड टीचर्स डे घोषित कर दिया है. हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान के अलावा मालदीव्स, कुवैत, मॉरीशस, कतर, ब्रिटेन, रूस आदि इसी दिन टीचर्स डे मनाते हैं. बतादें चीन 10 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement