Advertisement

जब रूसी और पश्चिमी ताकतों के बीच शुरू हुआ शीत युद्ध

बर्लिन ब्लॉकेड औपचारिक रूप से खत्म हुआ और रूसी और पश्चिमी ताकतों के बीच श्‍ाीत युद्ध की शुरुआत 1949 में हुई.

cold war cold war

बर्लिन ब्लॉकेड औपचारिक रूप से खत्म हुआ और रूसी और पश्चिमी ताकतों के बीच श्‍ाीत युद्ध की शुरुआत 1949 में हुई.

1. सोवियत संघ ने 24 जून 1948 से वेस्‍टर्न अलायज सेनाओं का रेलवे, सड़क और कनाल का रास्‍ता रोक दिया. इस वजह से वेस्‍टर्न नियंत्रण वाली बर्लिन तक पहुंच मुश्किल हो गई.

2. ये ब्‍लॉकेड खत्‍म हो गया जिससे शीत युद्ध की नींव पड़ी. हालांकि, डर के कारण उड़ानें जारी रहीं.

Advertisement

3. उस दौर में वेस्‍ट बर्लिनवासियों तक 8893 टन सप्‍लाई पहुंचाने के लिए हर साल दो लाख से ज्‍यादा उड़ाने भरी जाती थीं.

4. 30 साल तक बर्लिन की दीवार शीत युद्ध का प्रतीक बनी रही, जिससे परिवार जुदा हो गए और वेस्‍ट में नौकरियों तक पहुंच खो गई. दीवार हटी, तब जर्मनी के दो हिस्‍से मिले.

5. 12 मई को सोवियत संघ ने माना कि ये ब्‍लॉकेड नाकाम साबित हुआ, जिसके बाद सरहद दोबारा खोल दी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement