Advertisement

आसमां से आगे कल्पना चावला, देखें उनका सफर

कल्पना चावला ने पहले हिंदुस्तान का नाम आसमां पर लिखा और फिर उसी में जा बसीं. उनके बारे में जानें कुछ खास बातें...

कल्पना चावला कल्पना चावला
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

पहली भारतीय अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला का निधन साल 2003 में 1 फरवरी को हुआ था.

साल दर साल देखें कल्पना चावला के जीवन का सफर...

पहले ही तय हो गई थी कल्पना चावला की मौत

1962 में कल्पना का जन्म हरियाणा के करनाल में हुआ था.

1982 में अंतरिक्ष विज्ञान की पढ़ाई के लिए अमेरिका रवाना हुई थीं.

कल्पनाओं से भी ऊंची थी 'कल्पना' की उड़ान

Advertisement

1988 में वो नासा अनुसंधान के साथ जुड़ीं.

1997 में पहली बार कोलम्ब‍िया स्पेस शटल में मिशन विशेषज्ञ के तौर पर अंतरिक्ष में भेजा गया.

कल्पना चावला के नाम पर PEC यूनिवर्सिटी में खुलेगा विभाग

2003 में अंतरिक्ष से लौटते वक्त हुए हादसे में उनकी और 6 साथियों की मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement