Advertisement

जब मणिपुर भारत का हिस्सा बना...

मणिपुर आज भले ही भारत का हिस्सा हो लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था. मणिपुर साल 1972 में आज ही के दिन भारत का हिस्सा बना था.

Manipur Manipur
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

आज हम भारत का जो भी भौगोलिक स्वरूप देख रहे हैं उसके पीछे हमारे पूर्वजों की अहम भूमिका रही है. उन्होंने अपनी राजनीति और कूटनीति के दम पर भारत को वैश्विक पटल पर स्थापित करने का काम किया. आज मणिपुर भारत का महत्वपूर्ण अंग है लेकिन हम आपको बताते चलें कि मणिपुर आज ही के दिन भारत का हिस्सा बना था.

Advertisement

1. ब्रिटिश राज के दौरान मणिपुर साम्राज्य रियासत था. जिसके पास 21,900 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल की जगह और 467 गांव थे.

2. साल 1972 में मणिपुर बतौर प्रदेश भारतीय संघ का हिस्सा बना.

3. मणिपुर का शाब्दिक मतलब होता है रत्नों की जमीन.

4. भारत से मिलने के दस्तावेज पर महाराजा बुद्धचंद्र ने दस्तखत किए. कई लोग इसे जबरन विलय भी कहते हैं.

5. साल 2012-13 में उग्रवाद की वजह से प्रति 1 लाख आबादी पर 1 मौत हुई.

6. इस राज्य को यूरोपीय बाशिंदों को पोलो से मिलाने का श्रेय दिया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement