Advertisement

जब छत्रपति शिवाजी ने मराठा साम्राज्य की कमान संभाली...

भारत के पूरे इतिहास में जिन योद्धाओं का नाम पूरे सम्मान और गर्व से लिया जाता है उनमें से एक हैं शिवाजी.

Shivaji Shivaji
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

भारत के पूरे इतिहास में जिन योद्धाओं का नाम पूरे सम्मान और गर्व से लिया जाता है उनमें से अव्वल हैं शिवाजी. साल 1674 में 6 जून की तारीख को उन्हें मराठा साम्राज्य की कमान सौंपी गई थी. उसके बाद का तो सबकुछ इतिहास है .

1. साल 1674 में औपचारिक तौर पर उन्होंने रायगढ़ की गद्दी संभाली.

2. पिता की विरासत में मिली 2000 सैनिकों की सेना को उन्होंने एक लाख सैनिकों में बदल दिया.

Advertisement

3. शिवाजी को भारत के भीतर गुरिल्ला युद्ध का जनक माना जाता है. शिवाजी सूत्र में इस बात का पूरा वर्णन है.

4. उन्होंने फारसी भाषा के बजाय संस्कृत और मराठी के इस्तेमाल पर जोर दिया.

5. गोवा और कोंकण तट की रक्षा के लिए उन्होंने एक ताकतवर नौसेना का गठन किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement