Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में 25 अप्रैल

देश और दुनिया के इतिहास में 25 अप्रैल का दिन कई कारणों से खास है. इतिहास में आज ही के दिन हिटलर की विवादास्पद डायरी की पहली किस्त छपी थी और बड़े गुलाम अली खान का निधन हुआ था.

Adolf Hitler Adolf Hitler
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

देश और दुनिया के इतिहास में 25 अप्रैल का दिन कई कारणों से खास है. इतिहास में आज ही के दिन हिटलर की विवादास्पद डायरी की पहली किस्त छपी थी और बड़े गुलाम अली खान का निधन हुआ था.

1678: फ्रांसीसी सेना ने वाइप्रेस शहर पर कब्जा कर लिया.

1867: जापान की राजधानी टोक्यो में विदेशी व्यापार की अनुमति दी गई.

Advertisement

1968: हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के गायक बड़े गुलाम अली खान का निधन हुआ था.

1980: अमरीकी सेना का तेहरान में अमरीकी दूतावास में बंघकों को छुड़ाने की कोशिश नाकामयाब हुई.

1983: जर्मन पत्रिका 'स्टर्न' ने हिटलर की विवादास्पद डायरी की पहली किस्त छापी थी.

2005:  जापान में एक रेल दुर्घटना में 107 लोगों की मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement