RRB Group D Bharti 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. रेलवे ने ग्रुप D के 32,438 पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है.
अगर आप इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 3 मार्च से पहले आवेदन कर लें, लास्ट डेट के बाद एप्लीकेशन विंडो बंद हो जाएगा.
रेलवे ग्रुप-D फॉर्म भरने के लिए आपको rrbcdg.gov.in पर जाना होगा. अगर आप आवेदन पत्र में किसी तरह का सुधार करना चाहते हैं तो 4 से 13 मार्च, 2025 तक कर सकते हैं.
इस पोस्ट पर आवेदन 23 जनवरी से शुरू हो गए थे और आवेदन की लास्ट डेट 3 मार्च है. अगर आपको अपने फॉर्म में कोई सुधार करना है तो आवेदन सुधार और संशोधन विंडो पर जाकर 4 से 13 मार्च 2025 (रात 11:59 बजे) तक सुधार कर सकते हैं.
अगर आपका सिलेक्शन इस पोस्ट के लिए होता है तो आपको 18000 रुपये (लेवल-1) पे स्केल की सैलरी दी जाएगी. इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास 10वीं पास के साथ आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए.
वहीं, इस पोस्ट के लिए 18 से 36 साल के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को पांच साल की छूट दी जाएगी.