Advertisement

15 अक्टूबर : जब भारत को मिला पहला एयर लाइन सर्विस, ऐसे पड़ी थी एअर इंडिया की नींव

आज की तारीख भारत में हवाई यात्रा के क्षेत्र में भारत ने पहला कदम रखा था. आज के ही दिन देश की अपनी हवाई सेवा शुरू हुई थी. अलग बात है कि यह निजी तौर पर शुरू हुई, जिसका बाद में सरकारीकरण कर दिया गया. यह कहानी है टाटा ग्रुप के पहले एयरलाइंस की, जो बाद एयर इंडिया के रूप में जाना गया.

टाटा एयरलाइन का किस्सा टाटा एयरलाइन का किस्सा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST

टाटा ने भारत को कई नई चीजें दी है. इसी में से एक है भारत का अपना और पहला एयरलाइन सर्विस. टाटा  ग्रुप ने ही पहली बार भारत में एयर लाइन सर्विस की शुरुआत की.पहली एयरलाइन का नाम टाटा एयरलाइंस था. इसकी स्थापना जेआरडी टाटा ने 15 अक्टूबर, 1932 को की थी. इसने कराची से मुंबई के लिए पहली उड़ान भरी थी. बाद में, इसका नाम बदलकर एयर इंडिया कर दिया गया.

Advertisement

साल 1932 में जेआरडी की अगुवाई में टाटा एविएशन सर्विस की शुरुआत हुई. उस समय विमानन क्षेत्र में यूरोपीय कंपनियों का दबदबा था. उसी साल जेआरडी ने कराची के ड्रीग रोड से आसमान में उड़ान भरी. इस कंपनी का नाम पहले टाटा एयरलाइंस किया गया. बाद में इसका नाम बदलकर एयर इंडिया कर दिया गया. 

भारत में हवाई यात्रा में क्रांति लाने वाले शख्स के रूप में जेआरडी टाटा का अहम योगदान है. इनकी वजह से ही भारत को पहला एयरलाइन सर्विस शुरू करने में मदद मिली. जेआरडी टाटा ने टाटा समूह में करियर की शुरुआत एक एप्रेंटिस के रूप में की थी. जब जेआरडी महज 22 साल के थे, उनके पिता का निधन हो गया. इसके बाद जेआरडी को टाटा संस के बोर्ड में जगह मिली.

यह भी पढ़ें: मॉस्को तक पहुंचकर भी उसे जीत नहीं सकी हिटलर की सेना, जानें ऑपरेशन टाइफून का किस्सा

Advertisement

जेआरडी बचपन से ही आसमान में उड़ान भरने की चाहत रखते थे. जब वह 15 साल के थे, तभी उन्होंने फ्रांस में एक प्लेन उड़ाने का मजा लिया था. इस अनुभव ने जेआरडी के मन उड़ान के प्रति लगाव पैदा कर दिया, यही एयर इंडिया की शुरुआत का कारण बना. साल 1929 में जेआरडी टाटा को कॉमर्शियल पायलट का लाइसेंस मिला और इस तरह वह ऐसा लाइसेंस पाने वाले पहले भारतीय बन गए.

यह भी पढ़ें: जब 45 साल बाद एक हुआ जर्मनी... पूरी तरह से गिर गई थी बर्लिन की दीवार

साल 1932 में जेआरडी टाटा की अगुवाई में टाटा एविएशन सर्विस की शुरुआत हुई. उस समय विमानन क्षेत्र में यूरोपीय कंपनियों का दबदबा था. उन्होंने पहली उड़ान कराची से भरी थी. बाद में इस कंपनी का नाम पहले टाटा एयरलाइंस किया गया और अंत में इसका नाम भी बदलकर एयर इंडिया कर दिया गया, जिसके विमानों पर आज भी हम यात्रा करते हैं. भारत की आजादी के बाद प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की अगुवाई में सरकार बनी. नेहरू सरकार ने साल 1953 में एयर इंडिया को नेशनलाइज कर दिया.

15 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
15 अक्टूबर, 1931 को पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म हुआ था. 
15 अक्टूबर 1686 - मुग़ल शासक औरंगजेब ने बीजापुर के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये.
15 अक्टूबर 1866 - कनाडा स्थित फ्रेंच बहुल क्षेत्र क्यूबेक में जबरदस्त आग लगने से 2500 मकान जलकर खाक.
15 अक्टूबर 1990 - सोवियत संघ के राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव को नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया.
1949 - त्रिपुरा राज्य को भारत में सम्मिलित किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement