Advertisement

जब पहली बार स्पेस से ली गई पृथ्वी की तस्वीर, नजर आया था गोलाकार क्षितिज

आज का दिन अंतरिक्ष विज्ञान के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण दिन है. क्योंकि आज से 78 साल पहले पहली बार पृथ्वी की आउटर स्पेस से पहली तस्वीर ली गई थी. 1946 से पहले, लोगों ने कभी भी अंतरिक्ष से पृथ्वी को नहीं देखा था.

स्पेस से ली गई पृथ्वी की पहली तस्वीर (NASA) स्पेस से ली गई पृथ्वी की पहली तस्वीर (NASA)
सिद्धार्थ भदौरिया
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST

24 अक्टूबर 1946 को  न्यू मैक्सिको में अमेरिकी वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं ने अंतरिक्ष से पहली तस्वीरें खींचीं थी. तब  व्हाइट सैंड्स मिसाइल रेंज के सैनिकों और वैज्ञानिकों ने 35 मिलीमीटर मोशन पिक्चर कैमरा ले जाने वाली एक वी-2 मिसाइल लॉन्च की. इसने अंतरिक्ष से पृथ्वी की पहली तस्वीरें लीं.

 ये तस्वीरें 65 मील की ऊंचाई पर ली गई थीं, जो बाहरी अंतरिक्ष की स्वीकृत शुरुआत से ठीक ऊपर थी. फिल्म क्रैश लैंडिंग से बच गई, क्योंकि यह स्टील के कैसेट में बंद थी.यह उपलब्धि पहली बार नहीं थी जब पृथ्वी की ढाल को देखा गया. 1935 में, एक्सप्लोरर II गुब्बारा 13.7 मील की ऊंचाई पर पहुंचा था और गोलाकार क्षितिज को देखा गया. 

Advertisement

वी-2 मिसाइल में कैमरा लगाकर ली गई थी तस्वीर
ग्यारह साल बाद, V-2 मिसाइल ने अंतरिक्ष की विशाल आयाम में पहुंचा और पृथ्वी की पहली तस्वीरें ली. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद, अमेरिकी सेना ने अमेरिकी मिसाइल रक्षा को बेहतर बनाने के लिए दर्जनों जब्त किए गए V-2 जर्मन मिसाइलों को दागा. इस दौरान शोधकर्ताओं ने कुछ मिसाइलों को वायुमंडलीय अध्ययन के लिए वैज्ञानिक उपकरणों से सुसज्जित किया.

किसी स्पेसशिप जैसी दिखती थी धरती
अंतरिक्ष से पहली तस्वीर खींचने वाले कैमरे के डिजाइनर क्लाइड हॉलिडे ने भी पृथ्वी पर लौटने पर इनमें से कई तस्वीरों का विश्लेषण किया. जहां तस्वीरों से भूविज्ञान और मौसम विज्ञान के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला. 1950 में  अंतरिक्ष से ली गई पृथ्वी की पहली तस्वीरों का वर्णन इस तरह किया, हमारी पृथ्वी किसी दूसरे ग्रह से आने वाले आगंतुकों को अंतरिक्ष यान से कैसी दिखाई देगी.

Advertisement

1946 और 1950 के बीच, अंतरिक्ष से 1,000 से अधिक तस्वीरें वापस आईं, जिनमें से कुछ 100 मील की ऊंचाई पर ली गई थीं. दशकों बाद, अपोलो 8 के अंतरिक्ष यात्रियों ने एक और प्रसिद्ध तस्वीर खींची, जिसमें गहरे अंतरिक्ष की काली पृष्ठभूमि पर दूर से पृथ्वी दिखाई दे रही थी.

यह भी पढ़ें: जब लेबनान की धरती पर मारे गए सैकड़ों अमेरिकी सैनिक, जाने किसने मचाई थी तबाही

आज भी स्पेसफोटोग्राफी अन्वेषण का है महत्वपूर्ण हिस्सा
इसके बाद फोटोग्राफी अंतरिक्ष अन्वेषण के एक हिस्से के रूप में विकसित हुई है. आज के अंतरिक्ष यात्रियों को न केवल अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर वैज्ञानिक प्रयोग करना सिखाया जाता है, बल्कि उन्हें फोटोग्राफी का प्रशिक्षण भी दिया जाता है. तस्वीरों से बहुत कुछ सीखा जा सकता है, न केवल दूसरे ग्रहों के बारे में, बल्कि अपने ग्रहों के बारे में भी.

यह भी पढ़ें: जब पहली बार लगाई गई पैराशूट से छलांग, जानें किसने किया था यह कारनामा

प्रमुख घटनाएं 

24 अक्टूबर, 1945 को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की स्थापना हुई थी. शांति की स्थापना के लिए बनाया गया यह अंतरराष्ट्रीय संगठन है.

24 अक्टूबर 1851 में कलकत्ता (अब कोलकाता) और डायमंड हार्बर के बीच पहली आधिकारिक टेलीग्राफ़ लाइन शुरू हुई थी.

24 अक्टूबर  2001 में नासा के 2001 मार्स ओडिसी अंतरिक्ष यान ने सफलतापूर्वक मंगल ग्रह के चारों ओर कक्षा में प्रवेश किया.

Advertisement

24 अक्टूबर 1914 को लक्ष्मी सहगल का जन्म हुआ था. वो स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेविका थीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement