
अल्बर्ट आइंस्टीन का दिमाग औरों से बहुत अलग और तेज था. उनका दिमाग इतना तेज था कि आज भी लोग उनके दिमाग को जीनियस के पर्याय की तरह इस्तेमाल करते हैं. आज ही के दिन यानी 14 मार्च को साल 1879 में अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्म हुआ था. वह 20वीं सदी के सबसे प्रसिद्ध और प्रभावशाली फिजिसिस्ट में से एक थे. ऐसा माना जाता था कि आइंस्टीन का आईक्यू (Intelligence Quotient) सबसे ज्यादा था. क्या किसी और व्यक्ति का आईक्यू आइंस्टीन जितना हो सकता है?
कौन थे आइंस्टीन?
थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी एंड मास एंड एनर्जी के बीच की व्याख्या करने वाले महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्म 14 मार्च 1879 को हुआ था. 09 नवंबर, 1922 को, उन्हें 'सैद्धांतिक भौतिकी' में उनकी सेवाओं के लिए, और विशेष रूप से फोटोइलेक्ट्रिक इफेक्ट की खोज के लिए 'फिजिक्स में 1921 का नोबेल पुरस्कार' दिया गया. उनका दिमाग औरों से बहुत अलग और तेज था.
आइंस्टीन का दिमाग इतना खास था कि उनकी मृत्यु के बाद उनके दिमाग को संभाल कर रखा गया और उस पर कई शोध के जरिए ये पता लगाने की कोशिश की गई कि उनका दिमाग औरों से अलग और इतना तेज कैसे था. science.org की मानें तो एक स्टडी में पाया गया कि आइंस्टीन का दिमाग वास्तव में कई मायनों में औरों से अलग था. हालांकि, अभी भी कोई स्टडी ये पता नहीं कर पाई है कि ऐसा क्यों था.
समझें आइंस्टीन का E=mc2 फॉर्मूला
कितना था आइंस्टीन का IQ?
USA Today की एक खबर के मुताबिक, आइंस्टीन का आईक्यू 160 के आस-पास था. हालांकि, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि उन्होंने कभी अपना आईक्यू परीक्षण किया था. ऐसा माना जाता था कि आइंस्टीन से ज्यादा आईक्यू किसी और व्यक्ति का नहीं हो सकता. हालांकि, इस बात में सच्चाई नहीं है. साल 2022 में ब्रिटेन के 11 साल के एक लड़के यूसुफ शाह ने मेन्सा आईक्यू टेस्ट में 162 अंक प्राप्त किए, जो कि आइंस्टीन के IQ से ज्यादा है. इससे पता चलता है कि अन्य व्यक्तियों का IQ आइंस्टीन के IQ से ज्यादा हो सकता है. nbcnews.com के मुताबिक, पूरी दुनिया में केवल 2 प्रतिशत लोग ही ऐसे होते हैं जिनका आईक्यू इतना ज्यादा होता है.
क्या है मेन्सा?
मेन्सा एक हाई लेवल आईक्यू सोसाइटी है. इसका हिस्सा बनने के लिए व्यक्ति का आईक्यू साधारण जनसंख्या के टॉप 2 प्रतिशत में होना चाहिए. इसका मतलब है कि यहां दाखिले के लिए इंटेलिजेंस टेस्ट में 98 पर्सेंटाइल लाना जरूरी है. दुनियाभर में इसके एक लाख 14 हज़ार से ज्यादा सदस्य हैं. मेन्सा में लगभग 90 देशों के लोग शामिल हैं.
क्या होता है आईक्यू?
mensa.org के मुताबिक, 'IQ' शब्द 1912 में मनोवैज्ञानिक विलियम स्टर्न द्वारा दिया गया था. उस समय IQ की माप किसी व्यक्ति की मेंटल एज और क्रोनोलॉजिकल एज के अनुपात के आधार पर की जाती थी. आज भी ऐसे ही किसी व्यक्ति का IQ मापा जा सकता है. उदाहरण के तौर पर, यदि 10 वर्ष की आयु के व्यक्ति की मानसिक आयु 10 है, तो उनका IQ 100 होगा. हालांकि, किसी व्यक्ति की मानसिक आयु उनकी क्रोनोलॉजिकल आयु से अधिक है तो उनका IQ भी ज्यादा होगा. मान लीजिए किसी 10 साल के व्यक्ति की मेंटल एज अगर 12 है, तो उनका IQ 120 होगा. वहीं, अगर किसी व्यक्ति की मानसिक आयु उनकी क्रोनोलॉजिकल आयु से कम है तो उनका आईक्यू 100 से कम होगा.