Advertisement

Anant-Radhika Pre Wedding: जहां हो रही अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी, उस शहर के बारे में जानें सबकुछ

अंनत अंबानी और राधिका मर्चेंट अपनी प्री-वेडिंग सेरेमनी होमटाउन जामनगर में कर रहे हैं. गुजरात का जामनगर अंबानी के लिए ही नहीं बल्कि अपनी खूबसूरती और महाराजा रणजीत सिंह के लिए भी जाना जाता है. आइए इस शहर के बारे में खास बातें जानते हैं.

About Ambani's Hometown Jamnagar About Ambani's Hometown Jamnagar
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

All About Jamnagar: भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी गुजरात के जामनगर में हो रही है. इन दिनों यह जगह काफी चर्चा में है. अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी में बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों से लेकर हॉलीवुड के मशहूर लोग भी शामिल हो रहे हैं. 3 दिन का यह जश्न जामनगर में चल रहा है. आइये जानते हैं इस शहर के बारे में जरूरी बातें.

Advertisement

1540 में हुई थी जामनगर की स्थापना

भारत के पश्चिमी राज्य गुजरात में स्थित जामनगर, भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के लिए मशहूर है. यह गुजरात का पांचवां सबसे बड़ा शहर है और इसे "गुजरात का गहना" (Jewels of Gujrat) भी कहा जाता है. साल 1540 में जाडेजा राजपूत नेता जाम रावल ने नावनगर की स्थापना की थी. कई सालों बाद जामनगर जिले की स्थापना 1920 के दशक में महाराजा कुमार श्री रणजीत सिंह (Maharaja Kumar Shri Ranjit sinh) ने की थी. जामनगर की पूर्व रियासत महाराजा रणजीत सिंह और महाराजा दलीप सिंह का नाम है.

भगवान कृष्ण से जुड़ा है जामनगर का इतिहास

अगर पौराणिक साहित्य को देखा जाए तो जामनगर की सरकारी वेबसाइट के अनुसार, भगवान कृष्ण ने मथुरा के बाद, जामनगर जिले के द्वारका शहर में अपना राज्य स्थापित किया था. जामनगर में कई संप्रदाय के प्राचीन मंदिर भी हैं. श्री कृष्ण प्रणामी संप्रदाय का 400 वर्ष पुराना मंदिर जामनगर के मुख्य पर्यटक स्थलों में से एक है. यह इस संप्रदाय का मूल तीर्थ स्थान है. इसी तरह, कबीर आश्रम, आनन्दबाबा आश्रम, स्वामीनारायण मंदिर जैसे कई धार्मिक स्थान जामनगर में स्थित हैं. इसे लोग 'ऑयल सिटी' के रूप में जानने लगे, क्योंकि यहां दो बड़ी रिफाइनरी हैं. 

Advertisement
Jamnagar- Getty Images

महाराजा रणजीत सिंह ने बदल दी थी जामनगर की तस्वीर

महाराजा रणजीत सिंह टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले पहले भारतीय थे और उनके नाम से महान रणजी ट्रॉफी की शुरुआत हुई. महाराजा रणजीत सिंह ने यूरोपीय इंफ्रास्ट्रकचर से प्रभावित होकर जामनगर में रणजीत बड़े-बड़े महल, घर, मंदिर, स्कूल, बाज़ार, पुस्तकालय, डाकघर, क्लब, रेलवे स्टेशन और सड़कों का निर्माण करवाया था. यहां के मशहूर स्थान अमर विलास, मान विलास, प्रताप विलास पैलेस, आर्क विलास, बैडमिंटन हाउस, कोच हाउस, इरविन अस्पताल, फिल्टर हाउस, सब्जी बाजार, सोलारियम, अनाज बाजार, सजूबा गर्ल्स हाई स्कूल, नाना-आशापुरा का मंदिर, वेलिंगटन क्रिसेंट, बेदी बंदर और तलाव-नी-पाल रोड सभी का निर्माण महाराजा रणजीत सिंह ने ही कराय था.

जामनगर के टूरिस्ट स्पॉट

जामनगर में कई सारे टूरिस्टर स्पॉट हैं, जहां दूर-दूर से लोग घूमने आते हैं. जामनगर का सुंदर द्वीप, समुद्र तट, पहाड़ियां, धार्मिक स्मारक, जू और समुद्र घूमने के लिए अच्छी जगह हैं. आज यह शहर 'ऑयल सिटी' के नाम से भी मशहूर है. पहले इसे 'ब्रास सिटी' के नाम से जाना जाता था, यहां पर 5000 से अधिक बड़े पैमाने और 10000 छोटे पैमाने के उद्योग हैं. यहां के औद्योगिक क्षेत्रों में पीतल के बर्तन का निर्माण काफी सालों से होता आ रहा है. जामनगर में भारतीय शस्त्र सेना आर्मी, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना के बेस स्टेशन बने हुए हैं. यह इलाका समुद्र के करीब होने के साथ-साथ गुजरात पाकिस्तान के काफी करीब है.

Advertisement
Jamnagar- Getty Images

जामनगर की जियोग्राफी भी समझें

बता दें कि इस जिले का क्षेत्रफल 14,184 वर्ग किलोमीटर है (Geographical Area). जामनगर जिले के अंतर्गत 1 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और 5 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आते हैं (Assembly Constituency). 2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक जामनगर जिले की जनसंख्या (Population) लगभग 22 लाख है और यहां हर एक वर्ग किलोमीटर में 152 लोग रहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement