Advertisement

Bihar Board Result 2025: जल्द जारी होगा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, इस लिंक से करें चेक

CBSE Class 10th, 12th Result 2025: बिहार बोर्ड परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स को अब रिजल्ट का इंतजार है. रिजल्ट जारी होने के बाद आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 10वीं, 12वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Bihar Board Exam 2025 Bihar Board Exam 2025
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:09 AM IST

Bihar Board 12th Class Result: बिहार बोर्ड मैट्रिक (10th) और इंटरमीडिएट (12th) परीक्षाएं दे चुके स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है.  लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, मार्च महीने में कभी भी 12वीं के बीच आयोजित की थी. इससे जुड़े अपडेट्स के लिए आप biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. दरअसल, बिहार बोर्ड 10वीं (मैट्रिक) 17 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित की गई थी. परीक्षाएं दो शिफ्ट में हुईं. 10वीं क्लास का प्रत्येक विषय की परीक्षा 100-100 अंकों की होती है. पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33 फीसदी अंक लाने होते हैं. इससे कम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को कंपार्टमेंट एग्जाम के जरिए फिर से परीक्षा पास करने का मौका मिलता है.

Advertisement

नीचे दिए गए वेबसाइट से चेक करें रिजल्ट
पिछले साल, बीएसईबी कक्षा 12 की परीक्षा 12 फरवरी को संपन्न हुई थी और रिजल्ट 40 दिनों के अंतराल के बाद 23 मार्च को घोषित किए गए थे.  2023 में भी, परीक्षा 11 फरवरी को शुरू हुई और परिणाम 38 दिनों के अंतराल के साथ 21 मार्च को घोषित किए गए. रुझानों के अनुसार, यह उम्मीद की जा सकती है कि BSEB बिहार बोर्ड कक्षा 12 के आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के परिणाम मार्च के तीसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं. छात्र BSEB बिहार बोर्ड के परिणाम निम्नलिखित वेबसाइटों से देख सकते हैं.

पास होने के लिए 33 फीसदी नंबर जरूरी
बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 पास करने के लिए छात्रों को उन विषयों में 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे जिनमें उन्होंने थ्योरी पेपर में भाग लिया था, जबकि प्रैक्टिकल के लिए अंक 40 प्रतिशत हैं. इस साल बिहार में 1677 परीक्षा केंद्रों पर कुल 12,92,313 उम्मीदवारों के लिए बीएसईबी परीक्षा आयोजित की गई थी. इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 6,41,847 लड़कियों और 6,50,466 लड़कों ने पंजीकरण कराया है। बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे मार्च के आखिरी हफ्ते में घोषित किए जाएंगे, बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने 20 फरवरी को इसकी घोषणा की.

Advertisement

यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट
biharboardonline.bihar.gov.in
biharboardonline.com
seniorsecondary.biharboardonline.com
results.biharboardonline.com

How to Check Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
वहीं होम पेज पर बिहार बोर्ड रिजल्ट 2025 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद रोल नंबर/ रोल कोड भरकर सबमिट कर दें.
आपके स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा. 
इसके बाद आप डिटेल्स भरकर रिजल्ट प्रिंट कर लें.

पिछले पांच वर्षों का बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

बीते पांच वर्षों के मुकाबले अभी तक 2024 का रिजल्ट काफी अच्छा रहा था. इस बार भी अच्छे रिजल्ट की उम्मीद की जा रही है.

2024 - 82.91%

2023 - 81.04%

2022 - 79.88%

2021 - 78.17%

2020 - 80.59%

कहां जारी होगा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com और bsebmatric.org पर चेक कर सकेंगे. बता दें कि पिछले साल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने का रिजल्ट 31 मार्च दोपहर 01:40 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किया गया था जिसमें 82.91 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement