Advertisement

कहां है वो लॉकर जिसमें बंद है Coca-Cola का 135 साल पुराना सीक्रेट फॉर्मूला?

Coca Cola History: कोका कोला को दुनियाभर में बेहद पसंद किया जाता है. इसका टेस्ट ही इसे अलग बनाता है. कोका कोला की रेसिपी को लेकर तमाम तरह की बातें की जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोका कोला की रेसिपी एक सीक्रेट वॉल्ट में सुरक्षित रखी गई है. आइए जानते हैं कहां मौजूद है ये खुफिया वॉल्ट.

Coca Cola History Coca Cola History
हर्षि‍ता पाण्डेय
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

सॉफ्ट ड्रिंक की दुनिया में कोका कोला की अपनी ही जगह है. इस सॉफ्ट ड्रिंक ने लोगों के दिल में कुछ इस तरह जगह बना ली कि मार्केट में तमाम तरह के ड्रिंक्स आने बाद भी लोग सॉफ्ट ड्रिंक का नाम सुनते ही कोका कोला के बारे में सोचने लगते हैं. कोका कोला की तरक्की और मार्केट में उसकी अलग पहचान की कहानी तो हर कोई जानता है लेकिन क्या आप कोका कोला की शुरुआत की कहानी जानते हैं?

Advertisement

कब हुई कोका कोला की शुरुआत?
कोका कोला का टेस्ट ही उसे अलग बनाता है. कोक के टेस्ट के बारे में आप अक्सर लोगों को बातें करते सुनते होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कोका कोला के टेस्ट की रेसिपी एक सीक्रेट वॉल्ट में बंद है? आज हम आपको कोका कोला की शुरुआत से लेकर सीक्रेट वॉल्ट की कहानी बताने जा रहे हैं.

कोका कोला कंपनी में उत्पादन साल 1886 में शुरू हुआ. कोका कोला की शुरुआत फार्मासिस्‍ट डॉ जॉन पेम्बर्टन (John Pemberton) ने अटलांटा, जॉर्जिया में की थी. जॉन पेम्बर्टन ने कोका कोला के लिए एक सीरप तैयार की थी और उस सीरप को जग में भरकर जैकब फार्मेसी के बाहर लोगों को टेस्ट करवाया. लोगों को इस का स्वाद बेहद पसंद आया. उस वक्त कोका कोला के एक गिलास की कीमत 5 सेंट थी. इसे सोडा फाउंंटेन ड्रिंक के रूप में बेचा गया. 

Advertisement
Dr. John Pemberton (Pic Credit: coca-colacompany.com)

किसने दिया कोका कोला नाम? 
जॉन पेम्बर्टन के साथी और बही-खाते का हिसाब रखने वाले फ्रैंक रॉबिनसन ने सोचा कि विज्ञापन में ड्रिंक में दो 'C' अच्छे लगेंगे. बस इसी आइडिया को ध्यान में रखते हुए रॉबिन्सन ने इस ड्रिंक को कोका कोला नाम दिया. ड्रिंक लॉन्च के पहले साल औसतन 9 गिलास एक दिन में बिकते थे. ऐसे करते-करते पेम्बर्टन का बिजनेस बढ़ता चला गया. लेकिन पेम्बर्टन को इस बात का एहसास भी नहीं था कि उनकी ये ड्रिंक एक दिन दुनिया में इतनी मशहूर हो जाएगी.

उन्होंने धीरे-धीरे अपने व्यवसाय के हिस्से को विभिन्न भागीदारों को बेच दिया और 1888 में अपने निधन से ठीक पहले, कोका-कोला में अपने बचे हुए शेयर्स अटलांटा के बड़े बिजनेसमैन जी कैंडलर को बेच दिए. इसके बाद जी कैंडलर ने कोका कोला के पूरे राइट्स खरीद लिए. 

कोका कोला की रेसिपी कहां रखी है?
कोका कोला का टेस्ट इतना मशहूर है कि कई बार कंपनी के प्रतिद्वंदियों ने इसकी रेसिपी बनाने की कोशिश की. लेकिन कोई भी कभी इस काम में सफल नहीं हो पाया. कोका कोला की रेसिपी को लेकर कई बातें होती रहती हैं. कुछ लोगों का कहना है कि दुनिया में कोका कोला की रेसिपी सिर्फ दो लोगों को पता है. इस बात में कितनी सच्चाई है, इसका कोई सबूत नहीं है. लेकिन एक बात जो बिल्कुल साफ है, वो ये कि कोका कोला की रेसिपी को लेकर कंपनी बहुत सचेत रहती है. इस ड्रिंक की रेसिपी लोगों के हाथ न लगे इसलिए कंपनी ने खुद का एक हाईटेक वॉल्ट बनाया हुआ है, जहां कोका कोला की रेसिपी सुरक्षित रखी हुई है. 

Advertisement
World Of Coca Cola Museum (worldofcoca-cola.com)

कहां रखा है कोका कोला का सीक्रेट फॉर्मूला?
जब पेम्बर्टन ने 1886 में कोका कोला ड्रिंक बनाई तब उन्होंने इसके फार्मूले को बस एक छोटे ग्रुप को बताया. उस वक्त इसके फार्मूले को कहीं भी लिखा नहीं गया था. उसके बाद इस ड्रिंक के राइट्स कैंडलर ने खरीद लिए थे और साल 1919 में अर्नेस्ट वुडरफ और निवेशकों के एक समूह ने कैंडलर से इस कंपनी को खरीद लिया. खरीद को वित्तपोषित करने के लिए, वुडरफ ने कोका कोला के फार्मूले को लोन लेने के लिए एक गारंटी की तरह इस्तेमाल किया. उन्होंने कैंडलर के बेटे को कोका कोला का फॉर्मूला लिखने के लिए कहा और 1925 में ऋण चुकाने तक कागज को न्यूयॉर्क में गारंटी बैंक की एक तिजोरी में रख दिया. उसके बाद 1925 में लोन पूरा होने के बाद वुडरफ ने फार्मूला को अटलांटा वापस लाए और सनट्रस्ट बैंक के लॉकर में रख दिया. सनट्रस्ट के बैंक लॉकर में ये फार्मूला करीब 86 साल तक रखा रहा. 

Coca Cola Recipe is locked in this vault (worldofcoca-cola.com)

हालांकि, कंपनी की 125वीं सालगिरह पर कोका कोला के फार्मूले को बैंक के लॉकर से एक बार फिर निकाला गया. यहां से निकालकर इस फार्मूले को कंपनी द्वारा बनाए गए हाईटेक सीक्रेट वॉल्ट में रखा गया. ये सीक्रेट वॉल्ट वर्ल्ड ऑफ कोका कोला म्यूजिम, अटलांटा में है. कोका कोला का फार्मूला एक मेटल बॉक्स में बंद है. ये मेटल बॉक्स इस म्यूजियम की सीक्रेट वॉल्ट में लॉक है. 

Advertisement

क्या है वर्ल्ड ऑफ कोका कोला म्यूजिम? 
वर्ल्ड ऑफ कोका कोला म्यूजियम 24 मई, 2007 को जनता के लिए खोला गया था. दुनिया भर में कोका कोला के कई स्टोर हैं, लेकिन अटलांटा में केवल एक ही संग्रहालय है जो कंपनी के पूरे इतिहास को प्रदर्शित करता है. इसी म्यूजियम में कोका कोला की सीक्रेट वॉल्ट है, जहां कोका कोला की रेसिपी सुरक्षित रखी हुई है. आम जनता इस म्यूजियम में जा सकती है. इस वॉल्ट को भी देख सकती है. इस म्यूजियम में आप कंपनी के इतिहास से जुड़ी तमाम बातों का पता कर सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement