Advertisement

Current Affairs July 2022: फ्लैग कोड में संशोधन, मुर्मू बनीं राष्‍ट्रपति, देखें जुलाई महीने की टॉप करेंट अफेयर्स

Current Affairs in Hindi: प्रति‍योगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे कैंडिडेट्स के लिए हम लेकर आए हैं जुलाई महीने का करेंट अफेयर्स. महीने की हर बड़ी खबर की जानकारी के साथ उम्‍मीदवार अपनी तैयारी को और बेहतर कर सकते हैं.

Current Affairs in Hindi: Current Affairs in Hindi:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 02 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

July 2022 Current Affairs in Hindi: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्‍मीदवारों के लिए करेंट अफेयर्स की तैयारी बेहद महत्‍वपूर्ण होती है. इसे दूसरे सब्‍जेक्‍ट्स की तरह प्रैक्टिस कर मजबूत नहीं किया जा सकता. जरूरत होती है हर दिन की समसामायिक घटनाओं की जानकारी रखने की. प्रति‍योगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे कैंडिडेट्स के लिए हम लेकर आए हैं जुलाई महीने की करेंट अफेयर्स. महीने की हर बड़ी खबर की जानकारी के साथ उम्‍मीदवार अपनी तैयारी को और बेहतर कर सकते हैं.

Advertisement

भारत की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति
द्रौपदी मुर्मू ने 25 जुलाई को राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी. वह रामनाथ कोविंद के बाद भारत की 15वीं राष्ट्रपति बनीं. वह स्वतंत्र भारत में जन्म लेने वाली पहली भारतीय राष्ट्रपति बन गई हैं. वह भारत की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति हैं. 

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक 2021
राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक 2021 को लोकसभा ने 27 जुलाई को पारित किया था. डोपिंग रोधी विधेयक एथलीटों, सहायक कर्मियों और अन्य लोगों को खेल में किसी भी प्रकार के डोपिंग में शामिल होने से प्रतिबंधित करने का प्रयास है.

मंकीपॉक्स महामारी घोषित
WHO के DG टेड्रोस एडनॉम घेब्येरिसस ने 25 जुलाई, 2022 को मंकीपॉक्स वायरस के प्रकोप को सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया. WHO ने नोट किया कि मंकीपॉक्स रोग संचरण के नए तरीकों के माध्यम से दुनिया भर में तेजी से फैलता है.

Advertisement

भारत ने 5 नए रामसर स्थलों को नामित किया
भारत ने रामसर कन्वेंशन के तहत पांच नए रामसर स्थलों को नामित किया है. इन साइटों में तमिलनाडु में तीन वेटलैंड्स, मिजोरम में एक और मध्य प्रदेश में एक शामिल है. इससे भारत में रामसर स्थलों की कुल संख्या 54 हो गई है.

भारतीय ध्वज संहिता में संशोधन
केंद्र सरकार ने भारत के ध्वज संहिता में संशोधन किया है ताकि भारत के राष्ट्रीय ध्वज को पूरे दिन के साथ ही रात में भी फहराया जा सके. यह कदम केंद्र के हर घर तिरंगा अभियान को और गति देने के लिए है, जिसके तहत केंद्र ने सभी नागरिकों से 13-15 अगस्त के बीच अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आग्रह किया है.

इंडिया इंटरनेशनल बूलियन एक्सचेंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 जुलाई को गुजरात के गांधीनगर में इंडिया इंटरनेशनल बूलियन एक्सचेंज (IIBX) का उद्घाटन किया. यह इंडिया इंटरनेशनल बूलियन एक्सचेंज भारत में बूलियन आयात का गेटवे होगा. यह मंच भौतिक सोने और चांदी के व्यापार की अनुमति देगा.

रानिल विक्रमसिंघे बने श्रीलंका के नए राष्ट्रपति
रानिल विक्रमसिंघे ने 21 जुलाई, 2022 को श्रीलंका के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. 6 बार के प्रधानमंत्री को संसद में वोटिंग द्वारा इस पद के लिए चुना गया था. उन्हें पहले पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के स्थान पर कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई गई थी, जो देश छोड़कर भाग गए और अपना इस्तीफा सौंप दिया.

Advertisement

वर्ल्ड्स ग्रेटेस्ट प्लेसेस में शामिल हुए अहमदाबाद, केरल
अहमदाबाद और केरल को TIME मैगज़ीन की 2022 के विश्व के महानतम स्थानों की सूची में शामिल किया गया है. इसमें ग्रेट बैरियर रीफ, आर्कटिक और अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन सहित दुनिया भर की टॉप 50 असाधारण डेस्टिनेशन शामिल हैं.

नासा ने जारी कीं अनदेखे ब्रह्मांड की तस्‍वीरें
नासा ने जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप द्वारा ली गई इमेजेस जारी की जो अनदेखी और प्रारंभिक ब्रह्मांड के आश्चर्यजनक विवरणों को प्रकट करती है. जेम्स वेब स्पेस की नई तस्‍वीरें एक 'तारों की नर्सरी', एक मरते हुए तारे के चारों ओर गैस का एक बादल, आकाशगंगाओं का एक 'पंचक' और एक दूर गैस ग्रह के वातावरण के बारे में विवरण प्रकट करती हैं.

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को क्योटो के पास नारा शहर में एक अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीने में गोली मार दी गई. उनकी मृत्यु 08 जुलाई 2022 को हुई.

किस कोर्स की करना चाहते हैं पढ़ाई, हमें बताएं

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement