
Hindi Diwas 2022: हर वर्ष 14 सितंबर को देश हिंदी दिवस के रूप में मनाता है. ये दिन हिंदी भाषा की महत्वता को याद रखने और लोगों को अपनी भाषा से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने का दिन है. हिंदी भाषा अपने आपमें संपूर्ण है, बावजूद इसके समय-समय पर दूसरी भाषाओं के शब्दों को भी आत्मसात करती रहती है. इससे यह भाषा और परिपक्व एवं समृद्ध होती है. ऐसे कई शब्द हम रोजमर्रा की जिंदगी में बोलते हैं जो हमें लगते हिंदी हैं, मगर उन्हें हिंदी ने दूसरी भाषाओं से अपनाया है. ऐसे शब्दों की संख्या सैंकडों में है लेकिन हम यहां ऐसे कुछ शब्द आपको बताने जा रहे हैं जो वास्तव में दूसरी भाषाओं से हिंदी में आए हैं. आइये देखें आपको कितनों की जानकारी है-