Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के कितने रंग, किस लाइन पर दौड़ती है कौन सी ट्रेन? DMRC के बारे में जानें जरूरी बातें
दिल्ली मेट्रो सेवा अभी कुल 12 कलर कोड में बंटी हुई है. इसमें सिल्वर लाइन भी शामिल है, जिसपर अभी काम चल रहा है. दिल्ली मेट्रो रेड लाइन चालू होने वाली पहली दिल्ली मेट्रो लाइन थी. यह रिठाला से गाजियाबाद के शहीद स्थल तक चलती है. दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर कुल 29 स्टेशन हैं. कुल स्टेशन की बात की जाए तो मेट्रो अब तक 286 स्टेशनों पर चल रही है.
Delhi Metro: दिल्ली की लाइफलाइन बनी मेट्रो को 20 साल होने को हैं. बच्चों को स्कूल जाना हो या लोगों को ऑफिस या कहीं घूमने निकलना हो, हर किसी की जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है दिल्ली मेट्रो. इसकी शुरुआत 25 दिसंबर 2022 को हुई थी. आने वाले 25 दिसंबर को दिल्ली मेट्रो 20 साल का सफर पूरा कर लेगी. आइये जानते हैं तब से अब तक मेट्रो में कितना विस्तार हुआ है.
Advertisement
शहादरा और तीस हजारी के बीच शुरू हुई मेट्रो आज दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर पहुंच चुकी है और लगातार अपना विस्तार कर रही है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताएंगे कि मेट्रो के कितने रूट हैं और कितने रंग की लाइनों पर चलती है.
दिल्ली मेट्रो सेवा अभी कुल 12 कलर कोड में बंटी हुई है. इसमें सिल्वर लाइन भी शामिल है, जिसपर अभी काम चल रहा है. दिल्ली मेट्रो रेड लाइन चालू होने वाली पहली दिल्ली मेट्रो लाइन थी. यह रिठाला से गाजियाबाद के शहीद स्थल तक चलती है. दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर कुल 29 स्टेशन हैं. कुल स्टेशन की बात की जाए तो मेट्रो अब तक 286 स्टेशनों पर चल रही है.
रेड लाइन: ये लाइन रिठाला से शहीद स्थल के बीच चलती है और इसके 29 स्टेशन हैं.
येलो लाइन: येलो लाइन समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर के बीच चलती है. वहीं, ये 37 स्टेशनों पर रुकती है.
ब्लू लाइन: ये लाइन दो भागों में बंटी है. एक ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर 21 से नोएडी सिटी सेंटर के बीच चलती है और दूसरी द्वारका से वैशाली की ओर चलती है, जो यमुना बैंक से अपना रूट बदलती है. इसमें कुल 58 स्टेशन हैं.
ग्रीन लाइन: ग्रीन लाइन कीर्ति नगर से बहादुरगढ़ तक चलती है और इसके कुल 23 स्टेशन हैं.
वॉयलेट लाइन: ये लाइन कश्मीरी गेट से राजा महर सिंह तक चलती है और कुल 34 स्टेशनों पर रुकती है.
पिंक लाइन: पिंक लाइन कुल 38 स्टेशन हैं, जो मजलिस पार्क से शिव विहार के बीच चलती है.
मजेंटा लाइन: मजेंटा लाइन जनकपुरी वेस्ट से बोटैनिकल गार्डन के बीच चलती है. इस लाइन पर कुल 25 स्टेशन हैं.
ग्रे लाइन: ये लाइन डीएमआरसी की सबसे छोटी लाइन है, जो 4 स्टेशनों पर रुकती है. ग्रे लाइन द्वारका से धंसा बस स्टैंड के बीच चलती है.
ऑरेन्ज लाइन: ये लाइन एयरपोर्ट लाइन है, जो नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21 के बीच चलती है. ये कुल 6 स्टेशनों पर रुकती है.
एक्वा लाइन: ये लाइन दिल्ली में नहीं चलती हालांकि डीएमआरसी के मेट्रो से इंटरलिंक है. ये लाइन नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच चलती है. इसमें कुल 21 स्टेशन हैं.
रैपिड मेट्रो: ये मेट्रो हरियाणा राज्य के गुरुग्राम में चलती है. ये सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन पर दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन से जुड़ती है. इसमें कुल 11 स्टेशन हैं.
सिल्वर लाइन: इस लाइन पर अभी काम जारी है. ये तुगलकाबाद से दिल्ली एरोसिटी के बीच चलेगी. इसमें कुल 15 स्टेशन होंगे.