Advertisement

फोन कॉल आते ही भौंकना शुरू कर देता है आपका डॉगी? जरूर अपनाएं ये स्टेप्स

जब भी आपके मोबाइल फोन की रिंग बजती है तो कई बार आपका डॉग भौंकने लगता है, जिससे आपको फोन पर बात करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. फोन कॉल के दौरान आपका कुत्ता भौंके नहीं, इसके लिए आप कुछ स्टेप्स उठा सकते हैं. यकीनन इससे आपको फायदा मिलेगा. जानिए, उन स्टेप्स के बारे में.

प्रतीकात्मक तस्वीर (ISTOCK/GETTY IMAGES) प्रतीकात्मक तस्वीर (ISTOCK/GETTY IMAGES)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST

कई लोग घरों में डॉग्स पालने के शौकीन होते हैं. लेकिन हाल के दिनों में कई डॉग बाइटिंग जैसी घटनाएं सामने आने की वजह से डॉग लवर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा है. हालांकि, डॉग बाइटिंग ही सिर्फ एक समस्या नहीं है, बल्कि घरों में डॉगी को पालने वालों के यहां कई अन्य समस्याएं भी हैं. इन्हीं में से एक प्रॉब्लम यह है कि जब भी आपके मोबाइल फोन की रिंग बजती है तो कुत्ता भौंकने लगता है, जिससे आपको फोन पर बात करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. फोन कॉल के दौरान आपका कुत्ता भौंके नहीं, इसके लिए आप कुछ स्टेप्स उठा सकते हैं. यकीनन इससे आपको फायदा मिलेगा.

Advertisement

फोन की वॉल्यूम को बंद कर दें
कई कुत्ते फोन कॉल के आने के बाद भौंकना शुरू कर देते हैं. इसके पीछे की वजह फोन कॉल के समय बजने वाली ट्यून होती है. यदि आप चाहते हैं कि कुत्ता आपके फोन कॉल के समय न भौंके तो फिर आपको अपनी रिंगिंग ट्यून को बंद रखना चाहिए. आप चाहें तो साइलेंट या फिर वाइब्रेशन मोड पर फोन को रख सकते हैं. 

डॉग को दूसरे कमरे में कर दें
जब भी आपका फोन कॉल बजे तब आप यह सुनिश्चित कर लें कि कुत्ता आसपास नहीं हो. यदि वह करीब है भी तो भी आप उसे दूसरे कमरे में कर सकते हैं या फिर खुद ही किसी अन्य जगह पर जा सकते हैं. इससे आपकी फोन कॉल में बाधा उत्पन्न नहीं होगी और आराम से बातचीत कर सकेंगे.

Advertisement

बार-बार सुनवाएं फोन कॉल की रिंग
कई बार डॉग आपकी रिंगिंग कॉल को सुनना पसंद नहीं करता है. ऐसे में आपको उसे बार बार फोन कॉल की रिंग को सुनाना चाहिए. इससे वह उस ट्यून का आदि हो जाएगा और जब फोन कॉल आएगा तो वह भौंकेगा नहीं, जिससे आप डिस्टर्ब नहीं होंगे. किसी दूसरे फोन से अपने फोन पर कॉल करके उसे बजने दीजिए, जिससे आपका कुत्ता उस ट्यून को सुने. कई दिनों तक ऐसा ही करते रहने के बाद आप अपने कुत्ते में बदलाव महसूस कर सकेंगे.

डॉग मान ले आपकी बात तो जरूर करें रिवॉर्ड
डॉग को सिखाना बहुत जरूरी होता है. हर छोटी-छोटी बातें उसे सिखाने के लिए काफी मेहनत लगती है. इसी तरह आप उसे सिखाएं कि वह फोन कॉल के दौरान भौंके नहीं. यदि वह इसका पालन करता है तो फिर आपको उसे बतौर गिफ्ट कुछ-न-कुछ खाने वाला देना चाहिए. इससे उसके आगे भी आपकी बातें मानने के चांसेस बढ़ जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement