Advertisement

Abu Dhabi में बना भव्य हिंदू मंदिर, जानिए इस शहर के बारे में खास बातें!

अबू धाबी में पहला भव्य हिंदू मंदिर बनाया गया है. आम लोगों के लिए 18 फरवरी 2024 को खोले जाने वाले इस मंदिर की खासियत भी अद्भुत हैं. आइए जिस शहर में यह मंदिर बना है उसकी खासियत और उसके कल्चर के बारे में जानते हैं.

All About Abu Dhabi All About Abu Dhabi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

All About Abu Dhabi: इस्लामिक देश संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी में मध्य-पूर्व का पहला पत्थरों से बना BAPS हिंदू मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. मुस्लिम देश में बना यह मंदिर की सुंदरता देखते बनती है. यही कारण है कि कई दिनों से अबू धाबी चर्चा में बना हुआ है. आइए जानते हैं इस शहर के बारे में अन्य बातें जानते हैं.

Advertisement

सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि अबू धाबी यूएई (United Arab Emirates) की राजधानी है. दिसंबर 1971 में, यूएई छह अमीरातों का एक संघ बना था, जिसमें अबू धाबी, दुबई, शारजाह, अजमान, उम्म अल-क्वैन. फुजैराह और रास अल खैमा शामिल हैं. अबू धाभी को सात अमीरातों में से सबसे बड़ी और सबसे धनी अमीरात माना जाता है. अबू धाबी का शासन खलिफा बिन जायेद अल नहयान करते हैं, जो यूएई के राष्ट्रपति भी हैं. दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री हैं.

Special in Abu Dhabi: 

अबू धाबी अपने खूबसूरत टापू, फरारी वर्ल्ड और यस वाटरवर्ल्ड जैसे शानदार थीम पार्कों के लिए प्रसिद्ध है. मंदिर के अलावा अबू धाबी में बनी शेख जायद ग्रैंड मस्जिद काफी मशहूर है. इस मस्जिद की खूबसूरती देखने दूर-दूर से लोग आते हैं और यकीनन तस्वीरें देखकर आप भी चौंक जाएंगे. इसके अलावा अबू धाभी के अमीरात पैलेस (Emirates Palace) शानदार होटल में से एक हैं. यहां के म्यूजिय्म (Louvre Museum) में 600 से अधिक कलाकृतियां प्रदर्शन के लिए रखी गई हैं, जिनमें लियोनार्डो दा विंची, क्लाउड मोनेट, जियोवानी बेलिनी और कई अन्य मशहूर लोगों की आर्ट शामिल है. म्यूजियम या मस्जिद के अलावा अबू धाबी अपनी डेसर्ट सफारी के लिए भी जाना जाता है. 

Advertisement
Photo Credit: Humra Asad

Dress Culture in Abu Dhabi:

Men's

अबू धाभी का फेशन और पारंपरिक ड्रेस कल्चर यहां की सभ्यता को पूरी तरह दर्शाता है. अबू धाभी में पुरुष सफेद रंग के फुल स्लीव्स के कपड़े पहनते हैं, जिसको कंडूरा कहा जाता है. यह संयुक्त अरब अमीरात की पारंपरिक मुख्य पुरुष पोशाक है. यह सफेद पोशाक थावब, थोबे और दिशदाशा नाम से भी कहलाए जाते हैं. इस ड्रेस में कॉलर और आस्तीन पर मैचिंग कढ़ाई होती है. 

Women's:

अबाया अमीराती महिलाओं द्वारा पहनी जाने वाली पारंपरिक हल्का फिट, लंबा और पूरी आस्तीन वाली ड्रेस है. यह कोई पोशाक नहीं है, बल्कि वह लबादा है जिसे महिलाएं अपने शरीर को ढकने के लिए इस्तेमाल करती हैं. इसके नीचे महिलाएं अपनी पसंद के मुताबिक कपड़े यहां तक कि वेस्टर्न वियर भी पहन सकती हैं. 

Education in Abu Dhabi:

अभू धाभी यूएई की राजधानी है, इसलिए यहां का एजुकेशन सेक्टर काफी सक्षक हैं. यहां का एजुकेशन सेक्टर नर्सरी, प्राइवेट स्कूल, चार्टर स्कूल, पब्लिक स्कूल और हाइयर एजुकेशन समेत 5 भागों में बटा हुआ है. आबू धाभी विश्वविद्धालय यूएई का बेस्ट कॉलेज माना जाता है जो कि राजधानी अबू धाभी में ही स्थित है. अबू धाबी में 16 विश्वविद्यालय स्थित हैं.

Food Culture of Abu Dhabi:

मांस, मछली और चावल अमीराती व्यंजनों में सबसे ज्यादा खाए जाचे हैं. इसके अलावा मटन, कैमल मीट और मेमना भी काफी पसंद किया जाता है. यहां पर खाने के बाद खजूर का सेवन जरूर किया जाता है. ड्रिंक्स की बात करें तो यहां कॉफी और इलायची, केसर वाली चाय शौक से पी जाती है. अमीराती व्यंजन स्वादिष्ट और सुगंधित होते हैं, यहां की डिश जिनमें हरेस (Harees) काफी मशहूर है, इसे मिट्टी के ओवन या बर्तन में धीमी आंच पर पकाया जाता है. इसमें घी और मीट का यूज होता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement