Advertisement

Career as Blaster: क्या आप भी बन सकते हैं ब्लास्टर? जानें योग्यता, जिम्मेदारियां और सैलरी

How to Become a Blaster: ब्लास्टर्स, एक्सप्लोसिव इंजीनियर होते हैं, जो माइनिंग और निर्माण स्थलों में आवश्यक विस्फोटकों की देखरेख करते हैं. इन्हें ब्लास्ट सेटर के रूप में भी जाना जाता है. ब्लास्टर्स संभावित खतरनाक परिस्थितियों में काम करते हैं और भारी उपकरण और मशीनरी को संभालते हैं. 

सांकेतिक तस्वीर (Image Source: freepik.com) सांकेतिक तस्वीर (Image Source: freepik.com)
अमन कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

इन दिनों नोएडा सेक्टर 93 A में स्थित 40 मंजिला (Apex 32 मंजिला और Ceyane 29 मंजिला) सुपरटेक ट्विन टावर्स सुर्खियों में हैं. अवैध रूप से बने ट्विन टावर को 28 अगस्त 2022 को ब्लास्ट के जरिए उड़ा दिया जाएगा. एडिफिस कंपनी के इंडियन ब्लास्टर चेतन दत्ता ट्विन टावर को ब्लास्ट करने के लिए फाइनल बटन दबाएंगे. इन टावर्स को जमींदोज होने में 9 सेकंड का समय लगेगा. क्या आप जानते हैं कि ब्लास्टर कौन होता है और कैसे बना जा सकता है.

Advertisement

कौन होता है ब्लास्टर?

ब्लास्टर्स, एक्सप्लोसिव इंजीनियर होते हैं, जो माइनिंग और निर्माण स्थलों में आवश्यक विस्फोटकों की देखरेख करते हैं. इन्हें ब्लास्ट सेटर के रूप में भी जाना जाता है. वे आमतौर पर इमारतों को जमींदोज करने के प्रोजेक्ट पर काम करते हैं, उन्हें ढीला करने और विस्थापित करने का काम करते हैं. ब्लास्टर्स संभावित खतरनाक परिस्थितियों में काम करते हैं और भारी उपकरण और मशीनरी को संभालते हैं. 

ब्लास्टर बनने के लिए योग्यता?

आयु सीमा 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए. मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) पास होना चाहिए. इसके बाद किसी संस्थान में कम से कम एक साल अपरेंटिस करनी होती है. कई संस्थान ब्लास्टर डिप्लोमा या सर्टिफिकेट प्रोग्राम आयोजित करते हैं. इनमें एक्सप्लोसिव एकेडमी सर्टिफिकेट प्रोग्राम, इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ एक्सप्लोसिव इंजीनियर्स (ISEE) सर्टिफिकेट प्रोग्राम और प्रैक्टिकल ब्लास्टिंग फंडामेंटल्स शामिल हैं. इनमें एक्सप्लोसिव इंजीनियरिंग की मूल बातें और अन्य प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी जाती है. ड्राइविंग रिकॉर्ड के साथ वेलिड ड्राइवर लाइसेंस भी मांगा जाता है.

Advertisement

एक ब्लास्टर के कर्तव्य और जिम्मेदारियां

  • ब्लास्टिंग उपकरण और विस्फोटकों को ब्लास्टिंग की जगह पर पहुंचाना.
  • असेंबलिंग उपकरण, विस्फोटक, ब्लास्टिंग कैप, प्राइमर आदि का ध्यान रखना.
  • ब्लास्ट होल में सही मात्रा में विस्फोटक लोड करना.
  • इमारतों के अंदर या बाहर विस्फोटक चार्ज लगाने के लिए रस्सी और सुरक्षा हार्नेस के साथ चढ़ना.
  • विस्फोट करने वाले उपकरण को होल में गिराना.
  • तारों को फायरिंग डिवाइस से जोड़ना.
  • ब्लास्ट बंद करने के लिए डिवाइस को एक्टिव करना.
  • प्राइमाकॉर्ड काटना.
  • ब्लास्ट होल की लाइनों के बीच प्राइमाकॉर्ड बिछाना.
  • ब्लास्ट पैटर्न बनाने के लिए कॉर्ड को मेन लाइन में बांधना.
  • ब्लास्टिंग होल को भरना और टैंप करना.
  • ब्लास्ट करने के लिए कंट्रोंल रूम से देख-रेख करना.

ब्लास्टर को कितनी सैलरी मिलती है?

एक ब्लास्टर का मासिक वेतन 32000 रुपये से 46000 रुपये तक हो सकता है. हालांकि, राज्य और कंपनी के हिसाब से सैलरी कम या ज्यादा हो सकती है. मुंबई में एक ब्लास्टर को हर महीने 45,463 रुपये तक वेतन दिया जाता है जबकि चेन्नई में इनकी महीने की इनकम 35,043 रुपये भी है. इसके अलावा ब्लास्टर को हेल्थ इंश्योरेंस, विजन इंश्योरेंस, डेंटल इंश्योरेंस और वॉलेंट्री इंश्योरेंस आदि भी मिलता है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement