Advertisement

Indian Railways: रेलवे स्टेशन के अलावा ट्रेन के इंजन पर भी क्यों लिखे होते हैं स्टेशनों के नाम? जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

Railway Facts: क्या आपने कभी गौर किया है कि रेल इंजन पर आगे स्टेशन का नाम लिखा होता है. अगर आपने इस चीज पर कभी गौर किया होगा तो क्या कभी आपके मन में सवाल आया है कि आखिरकार ऐसा क्यों होता है? जानिए इसकी वजह

Indian Railways Indian Railways
वरुण सिन्हा
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST
  • रेल इंजन पर स्टेशन का लिखा होता है नाम
  • किस लोको शेड का है इंजन, यह होती है वजह

Indian Railways, IRCTC: जब भी आप ट्रेन से सफर करने जाते हैं तो रेलवे स्टेशन पर जगह-जगह पर वहां का नाम लिखा होता है. मगर क्या आपने कभी गौर किया है कि रेल इंजन पर आगे स्टेशन का नाम लिखा होता है. अगर आपने इस चीज पर कभी गौर किया होगा तो क्या कभी आपके मन में सवाल आया है कि आखिरकार ऐसा क्यों होता है?

Advertisement

हमारी बाइक, कार की तरह ट्रेन को भी मरम्मत की जरूरत होती है. हर इंजन की मरम्मत और मेंटेनेंस के कार्यों के लिए लोको शेड की ज़रूरत होती है, जहां पर ये काम किए जाते हैं. अब आप सोचेंगे कि ये लोको शेड क्या हैं? हर रेलवे इंजन के आगे स्टेशन का नाम लिखा होता है, जिसका ये मतलब होता है कि वह किस लोको शेड का है. जैसे- पूर्वोत्तर रेलवे गोंडा, उत्तर रेलवे लुधियाना, गाजियाबाद.

हर जोन में अलग-अलग शेड्स बनाए जाते हैं. लोको शेड्स भी दो तरह के होते हैं- डीजल और इलेक्ट्रिक. इन शेड में इंजन के मेंटेनेंस का काम होता है और यहां ही ट्रेन के इंजन भी खड़े किए जाते हैं. यह नाम लोको के बॉडी साइड के साथ-साथ आगे और पीछे की तरफ भी लिखा होता है. लोको शेड्स का काम इंजन की मरम्मत जैसे पेंटिंग, साफ-सफाई का काम करते हैं.

Advertisement

लोकोशेड के जरिए इंजन पर नाम देने से ये फायदा होता है कि इससे रेलवे के पास डिटेल्स होती है कि आखिर किस इंजन की मरम्मत का कार्य कब और किस लोको में हुआ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement