
International Translation Day 2022: हर साल 30 सितंबर को इंटरनेशनल ट्रांसलेशन डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन का मकसद लैंग्वेज प्रोफेशनल्स के काम को सम्मान देने और ट्रांसलेटर के वैश्विक महत्व को समझाना है. इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ट्रांसलेटर्स (FIT) ने इंटरनेशल ट्रांसलेशन डे सेलिब्रेट करते हुए एनुअल पोस्ट कॉम्पिटिशन की घोषणा की है. यह प्रतियोगिता किसी भी प्रोफेशनल्स डिजाइनर के लिए है. इस साल अंंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस की थीम 'ए वर्ल्ड विदाउट बैरियर' (A World Without Barriers') है.
अंंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस का इतिहास
हर साल 30 सितंबर को अंंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस (International Translation Day 2020) सेंट जेरोम (St. Jerome) की पुण्य तिथि पर मनाया जाता है, जो बाइबल अनुवादक (Translator) थे. उन्हें अनुवादकों के संरक्षक संत के रूप में जाना जाता है. दुनिया भर में ट्रांसलेशन कम्युनिटी की एकजुटता दिखाने के लिए एफआईटी द्वारा एक अनुमोदित मान्यता प्राप्त अंंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस साल 1991 में शुरू किया गया था. इसके बाद 24 मई 2017 को, संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) ने 30 सितंबर को अंंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस के रूप में घोषित करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया था. बता दें कि इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ट्रांसलेटर्स (FIT) की स्थापना 1953 में हुई थी.
ट्रांसलेटर (Translator) कौन हैं?
आमतौर पर एक भाषा से दूसरी भाषा में अनुवाद करने वाले को ट्रांसलेटर कहा जाता है. एक व्यक्ति जो अनुवाद को करियर के रूप में लेता है, उसमें विभिन्न भाषाओं के साथ काम करना और अपनी मातृभाषा में अनुवाद करना शामिल है. ट्रांसलेटर आमतौर पर प्रिंट दस्तावेजों पर काम करते हैं.
ट्रांसलेटर कैसे बनें?
उम्मीदवार जो ट्रांसलेशन में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करना होता है. ट्रांसलेशन में करियर के तौर पर अपनाने के लिए सबसे पहले दो भाषाओं पर कमांड होनी जरूरी है. उम्मीदवारों को सोर्स और टारगेटिंग लैंग्वेज की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए. सोर्स लैंग्वेज वह होगी जिसका आप ट्रांसलेशन कर रह हैं जबकि टारगेट लैंग्वेज वह है जिसमें आप आगे बढ़ रहे हैं. इस करियर को अपनाने के लिए पात्रता मानदंड आपके द्वारा चुने गए सिलेबर पर निर्भर करता है. 12वीं पास उम्मीदवार ट्रांसलेशन में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री कोर्स कर सकते हैं.
इन टॉप इंस्टीट्यूट से कर सकते हैं ट्रांसलेशन कोर्स
कितनी मिलेती है सैलरी?
एक ट्रांसलेटर की शुरुआती तनख्वाह 10 हजार रुपये से 15 हजार रुपये तक हो सकती है. जो एक्सपीरियंस के बाद 50 हजार रुपये प्रतिमाह भी हो सकती है. आमतौर पर ट्रांसलेटर्स को पेज वाइज भी सैलरी दी जाती है, जैसे 50 रुपये से 100 रुपये तक प्रति पेज मिल सकता है.
कहां मिलती है नौकरी?
सॉफ्टवेयर विकसित करने वाली कंपनिया, समाचार पत्र और पत्रिकाएं, टेक्निकल, वैज्ञानिक साहित्य या व्यवसाय शैक्षिक सेवाओं में नौकरी कर सकते हैं. इसके अलावा राज्य, लोकल या प्राइवेट हॉस्पिटल या ट्रैवल टूरिजम और टूरिजम सेक्टर, एयरलाइन ऑफिस, एक्सपोस्ट एजेंसी, रेडियो स्टेशन, ट्रेड ऑर्गनाइजेशन में ट्रांसलेटर के लिए अच्छा स्कोप है.