'अकेलापन सबसे भयानक गरीबी है', मदर टेरेसा की 112वीं जयंती पर पढ़ें उनके अनमोल विचार और खास बातें
Mother Teresa 112th Birth Anniversary, Famous Quotes in Hindi: मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त 1910 को अल्बेनियाई परिवार में हुआ था. दीन-दुखियों और कुष्ठ उन्हें मानवता की प्रतिमूर्ति भी माना जाता है. उन्होंने भारत के दीन-दुखियों की सेवा की थी, कुष्ठ रोगियों और अनाथों की सेवा करने में अपनी पूरी जिंदगी लगा दी. उनके इसी योगदान को देखते हुए उन्हें नॉर्वेजियन नोबेल समिति ने नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया था.
Mother Teresa 112th Birth Anniversary: शांति दूत और पीड़ित मानवता की मददगार मदर टेरेसा की आज 112वीं जयंती है. उनका जन्म 26 अगस्त 1910 को अल्बेनियाई परिवार में हुआ था. उन्हें मानवता की प्रतिमूर्ति भी माना जाता है. उन्होंने भारत के दीन-दुखियों की सेवा की थी, कुष्ठ रोगियों और अनाथों की सेवा करने में अपनी पूरी जिंदगी लगा दी. उनके इसी योगदान को देखते हुए उन्हें नॉर्वेजियन नोबेल समिति ने नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया था.
Advertisement
मदर टेरेसा को 'बीसवीं सदी की फ्लोरेंस नाइटिंगेल' भी कहा जाता है. दुनिया उन्हें मदर टेरेसा के नाम से जानती है लेकिन उनका वास्तविक नाम अगनेस गोंझा बोयाजिजू था. उन्होंने दुनिया को करुणा, प्रेम और लोगों की मदद करने के बारे में सिखाया.