Advertisement

Mother's Day Google Doodle: मदर्स डे गूगल डूडल की इन खास तस्वीरों में छिपा है मां-बच्चे का खूबसूरत रिश्ता

Happy Mother's Day: Google Doodle के जरिये हर स्पेशल डे को खास अंदाज से मनाया जाता है. मदर्स डे के मौके पर भी गूगल डूडल में मां और बच्चों के रिश्ते को एनिमल फैमिली के जरिये दिखाया है.

Mother's Day Google Doodle Mother's Day Google Doodle
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

Mother's Day Google Doodle: वैसे तो बिना शर्त प्यार देने वाली मां के लिए हर दिन स्पेशल बनाने की कोशिश करनी चाहिए लेकिन मदर्स डे और भी ज्यादा खास हो जाता है. दुनियाभर के कई देशों में मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother's Day Date) सेलिब्रेट किया जाता है. हर मां और बच्चे के लिए यह दिन बहुत खास होता है. इस साल 14 मई को मदर्स डे मनाया जा रहा है. इस मौके पर Google ने भी खास डूडल तैयार किया है.

Advertisement

मदर्स डे गूगल डूडल में क्या है?
Google Doodle के जरिये हर स्पेशल डे को खास अंदाज से मनाया जाता है. मदर्स डे के मौके पर भी गूगल डूडल में मां और बच्चों के रिश्ते को एनिमल फैमिली के जरिये दिखाया है. इस बार के Mother's Day Special Google Doodle में डूडलर सेलीन यू ने मनमोहक जानवरों की 10 एनिमेटेड तस्वीरों का एक सेट किया है. 

डूडल की तस्वीरों में एनिमेडेटेड मुर्गी को उसके अंडों के साथ दिखाया गया है, फिर उसकी फैमिली. इसके बाद ऑक्टोपस और उसकी फैमिली को दिखाया गया है,

आगे शेरनी व उसकी फैमिली को दिखाया गया है. इस गूगल डूडल से मां और बच्चे के खूबसूरत रिश्ते को दिखाने की कोशिश की गई है. यह दर्शाता है कि सभी प्रजातियों में मातृत्व की भावना है. 

मदर्स डे का इतिहास
मदर्स डे की शुरुआत 1900 के दशक से मानी जाती है जब अमेरिका ने माताओं को एक दिन समर्पित किया था. बताया जाता है कि अन्ना जार्विस (Anna Jarvis) नाम की एक अमेरिकी महिला 1905 में अपनी मां की मृत्यु के बाद उनके सम्मान में कुछ करना चाहती थी. उसने सभी माताओं के लिए एक दिन अलग रखने का फैसला किया. बाद में,  मई 1908 में वेस्ट वर्जीनिया के ग्राफ्टन में पहली बार मदर्स डे मनाया गया.

Advertisement

यह दिन लोकप्रिय हो गया जिसके बाद अन्ना और उनके दोस्तों ने अमेरिका में प्रमुख हस्तियों से मदर्स डे को नेशनल होलिडे घोषित करने का आग्रह किया. कुछ साल बाद, अमेरिका के हर राज्य में यह दिवस मनाया जाने लगा. 1914 में, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने घोषणा की कि मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप में मनाया जाएगा. धीरे-धीरे यह विचार दूसरे देशों में भी फैल गया.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement