Advertisement

नाग पंचमी पर नाग-सांपों को दूध पिलाना उनपर अत्याचार? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

नागपंचमी के दिन सांपों की पूजा की जाती है और उन्हें दूध पिलाने की परंपरा है. यह परंपरा नाग देवता को प्रसन्न करने के लिए की जाती है लेकिन क्या वाकई में सापों को दूध पिलाना ठीक है. आइए जानते हैं इसके पीछे का वैज्ञानिक तथ्य.

 Is it okay to feed milk to snakes? (Photo: Getty Images) Is it okay to feed milk to snakes? (Photo: Getty Images)
पल्लवी पाठक
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

बहुत से लोग सांपों को दूध पिलाते हैं, ऐसा अक्सर सावन के महीने या नाग पंचमी पर किया जाता है. जब सपेरे सांप लेकर गली मौहल्ले में आते हैं तब लोग पुण्य कमाने के लिए उन्हें दूध पिलाते हैं. कहा जाता है कि सांप को दूध पिलाने से पुण्य मिलता है लेकिन क्या कभी सोचा कि क्या सांप को दूध पिलाना ठीक है भी या नहीं. आइए जानते हैं सांप को दूध पिलाने पर एक्सपर्ट क्या कहते हैं. 

Advertisement

क्या सांपों को दूध पिलाना ठीक है?

दुनिया में लगभग 3,600 से अधिक प्रजातियों के सांप पाए जाते हैं. मिट्टी, पानी या रेगिस्तान, सांप हर स्थिति में सांप पाए जाते हैं. साप का जहर बड़े से बड़े जानवर को भी मारने की ताकत रखता है. आंकड़ों को देखा जाए तो हिन्दुस्तान में ही स्नेक बाइट के हर साल 50 हजार के लगभग मामले सामने आते हैं. सापों से लोग डरते हैं लेकिन दूसरी तरफ उनकी पूजा भी की जाती है. 

श‍िव भगवान के गले में एक सांप लिपटा रहता है जिसे वासुक‍ि माना जाता है. नागराज वासुकि को भगवान श‍िव ने अपने गले में धारण होने का वरदान द‍िया. कहा जाता है, वासुकि सबसे जहरीला सांप होता है. ऐसी कथाए हैं कि भगवान श‍िव हिमालय में रहते थे, जहां नाग वंश का वास था. इसलिए भगवान शिव के पूजन में सांप को भी पूजा जाता है. पूजन में सांप को अधिकतर लोग दूध पिलाते हैं लेकिन सांपों का प्राकृतिक आहार दूध नहीं है. वे मुख्य रूप से चूहे, मेंढक और अन्य छोटे जीवों को खाते हैं. दूध उनके पाचन तंत्र के लिए उपयुक्त नहीं होता और इससे उन्हें नुकसान हो सकता है.

Advertisement

मांसाहारी होते हैं सांप

वन्य जीवों पर कई किताबें लिख चुके वन्य जीव व‍िशेषज्ञ कबीर संजय बताते है कि असल में सांप दूध नहीं पीते हैं. वे पूरी तरह से मांसाहारी होते हैं, जबकि दूध पिलाने की वजह से उनकी सेहत भी खराब हो सकती है और वे मर भी सकते हैं. अब सवाल यह भी उठता है कि तो सांप दूध क्यों पीते हैं? अक्सर सपेरे सांपों को पकड़कर लंबे समय तक प्यासा रखते हैं. जब उनके सामने दूध लाया जाता है तो वे पीने लगते हैं. सपेरे के चमत्कार से सभी लोग दंग रह जाते हैं. लेकिन, इस चमत्कार के चक्कर में सांप मरने की कगार पर पहुंचा दिया जाता है. ऐसे में जब सांप के सामने कुछ भी आता है कि तो वह अपनी भूख मिटाने के लिए कुछ भी खा या पी लेता है.

ऐसा चमत्कार अगर आपके सामने हो तो उसे तुरंत रोक दें. उनके बारे में रहस्यमयी कहानियां कहने की जरूरत नहीं है. जरूरत है, वैज्ञानिक ज्ञान अर्जित करने की. इस बात को हर उस शख्स तक पहुंचाएं जो नाग को दूध पिलाने में यकीन रखता है ताकि कभी भी दूध पीने की वजह से किसी सांप की मृत्यु ना हो. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement