Advertisement

यूक्रेन वॉर जोन में PM मोदी! क्या है येलो, ब्लू बुक... जिसमें हैं उनकी सिक्योरिटी के राज

PM Modi Security: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिक्योरिटी से जुड़े कई प्रोटोकॉल हैं, जिनके हिसाब से उनकी सिक्योरिटी तय होती है और उनके आधार पर उनके कार्यक्रम आदि के सभी व्यवस्थाएं की जाती है.

यूक्रेन में पीएम नरेंद्र मोदी मोदी यूक्रेन में पीएम नरेंद्र मोदी मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी यूक्रेन के दौरे पर हैं. यूक्रेन के वॉर जोन में होने की वजह से पीएम मोदी की सिक्योरिटी भी भी काफी चर्चा की जा रही है. यूक्रेन में पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए खास व्यवस्था की गई है. जब भी देश के प्रधानमंत्री विदेश जाते हैं तो एसपीजी ही उन्हें प्रोटेक्ट करती है. प्रधानमंत्री के विदेश दौरे पर या फिर देश में कहीं भी विजिट होने पर पहले से एक प्रोटोकॉल के तहत तैयारी की जाती है. बता दें कि पीएम का प्रोटोकॉल ब्लू और येलो बुक के आधार पर तय होता है.

Advertisement

ऐसे में जानते हैं कि आखिर ये किताबें क्या हैं और इनमें क्या लिखा है. साथ ही जानते हैं कि आखिर इन किताबों के हिसाब से पीएम की सिक्योरिटी के इंतजाम किए जाते हैं और कौन-कौन लोग उन्हें फॉलो करता है. 

क्या हैं ब्लू बुक और येलो बुक?

बता दें कि गृह मंत्रालय की ओर से दो किताबें तैयार की गई है, जिनमें ब्लू और येलो बुक शामिल है. इनका नाम किताब के कवर पेज के रंग के आधार पर रखा गया है. ये नॉर्मल पॉकेट बुक से थोड़ी सी बड़ी होती हैं, जिसमें प्रधानमंत्री और अन्य वीवीआईपी की सुरक्षा से जुड़े प्रोटोकॉल लिखे होते हैं. इन बुक में लिखे प्रोटोकॉल के आधार पर एसपीजी पीएम को कवर करती है और इन बुक के हिसाब से ही राज्य की पुलिस भी काम करती है.

Advertisement

जैसे मान लीजिए अगर पीएम देश के किसी राज्य में जाते हैं तो वहां की स्टेट पुलिस इन बुक के हिसाब से सिक्योरिटी का इंतजाम करती है. इसके अलावा इन किताब में लिखे नियमों के हिसाब से ही कार्यक्रम का आयोजन होता है. जैसे किस तरह का हेलिकॉप्टर होगा, कहां पीएम को कार्यक्रम हो सकता है, वहां किस तरह से एंट्री, एग्जिट या एक्सेस दिया जाएगा. 

ब्लू बुक में क्या लिखा है?

पहले बात करते हैं ब्लू बुक की. ब्लू बुक में प्रधानमंत्री समेत अन्य वीआईपी, वीवीआईपी की सुरक्षा की पूरी जानकारी होती है और फुल ड्रिल के बारे में जानकारी लिखी होती है. इसमें हर एक सिनेरियो को लेकर हर एक प्रोसिजर लिखा है और इसे कुछ कुछ समय पर अपडेट कर दिया जाता है. इसमें वीवीआई की सुरक्षा के लिए माइक्रो और मैक्रो स्टेप लिखे होते हैं, जो अपनाए जाते हैं. 

जैसे इस किताब में लिखा है कि जब भी प्रधानमंत्री किसी दौरे पर जाते हैं तो एसपीजी पहले Advance Security Liaison करती है, जिसमें पहले एक रैकी की जाती है और उसके हिसाब से प्लान बनता है. फिर तय प्लान के हिसाब से पीएम का रूट और कार्यक्रम तय होता है. जब पंजाब में पीएम मोदी का काफिल का कुछ देर के लिए रुक गया था, उस वक्त इस ब्लू की काफी चर्चा हुई थी, जिसमें रूट से जुड़ी जानकारी लिखी होती है. 

Advertisement

फिर क्या है येलो बुक?

अगर येलो बुक की बात करें तो इसमें स्टेट पुलिस और सिक्योरिटी एजेंसी की जिम्मेदारियों के बारे में लिखा है. साथ ही इसमें हर गणमान्य व्यक्ति की सिक्योरिटी की कैटेगरी के बारे में लिखा होता है. साथ ही इसमें प्रोटोकॉल अरेंजमेंट की जानकारी लिखी होती है और गृह मंत्रालय सीक्रेट एंजेंसी के इनपुट के जरिए गाइडलाइन जारी करते रहते हैं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement