Advertisement

ऑपरेशन के वक्त डॉक्टर क्यों पहनते हैं हरा लिबास? जान लीजिए वजह

डॉक्टर्स को आपने अक्सर सफेद कोट में देखा होगा. लेकिन जब यही डॉक्टर्स ऑपरेशन के लिए जाते हैं आप इन्हें हरे रंग के लिबास में देखते हैं. क्या आपने सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? आइए जानते हैं इसके पीछे का विज्ञान.

Why Doctors Wear Green During Operations (Getty Images) Why Doctors Wear Green During Operations (Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

हम सब कभी न कभी  तो अलग-अलग कारणों से हॉस्पिटल जरूर गए होंगे. हॉस्पिटल में एक चीज़ जो हम सबने नोटिस की होगी वो ये कि डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ हमेशा सफेद कोट या कपड़े में नजर आते हैं. लेकिन जब यही डॉक्टर्स और नर्स ऑपरेशन के लिए जाते हैं तो हरा या नीला लिबास पहन लेते हैं. आपने कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है? दरअसल इसके पीछे पूरा विज्ञान है. आइए समझते हैं ऐसा क्यों होता है. 

Advertisement

दरअसल, पहले डॉक्टर्स ऑपरेशन करते वक्त भी सफेद लिबास में रहते थे. लेकिन 20वीं सदी की शुरुआत में एक जानेमाने डॉक्टर ने सफेद कपड़े को हरे रंग से बदला. उन्हें लगा कि ऐसा करने से ऑपरेशन करते वक्त डॉक्टर्स और दूसरे मेडिकल स्टाफ की आंखों को सुकून मिलेगा. कुछ शोधकर्ताओं और एक्सपर्ट्स का मानना है कि हरा रंग हमारे मन को शांत रखता है. 

कई बार डॉक्टर्स को लंबे वक्त तक ऑपरेशन थियेटर में रहना पड़ता है. ऐसे में उनको बार-बार खून के लाल रंग को देखना पड़ता है. लंबे वक्त तक आंखों के सामने लाल रंग रहने से उनकी आंखों पर काफी जोर पड़ता है. ऐसे में मुमकिन हो सकता है कि डॉक्टर्स सर्जरी पर फोकस न कर पाएं. उनकी आंखों को लगातार लाल रंग न देखना पड़े इसलिए ऑपरेशन थियेटर में डॉक्टर्स हरे रंग का लिबास पहनते हैं.

Advertisement

विजुअल एक्सपर्ट्स का मानना है कि लाल रंग पर लगातार फोकस करने के बाद अगर ऑपरेशन कर रहे सर्जन सफेद रंग की सतह देखेंगे तो उन्हें हरा रंग दिखने का भ्रम पैदा होगा. यानी अगर सर्जन मरीज के रेड बॉडी टिशूज को लगातार देखने के बाद अपनी नजर सफेद कोट या सफेद सर्जिकल मास्क पहने अपने सहयोगियों पर डालेगा तो उसे हर रंग के 'छायाभ्रम' नजर आएंगे.

वैज्ञानिक भाषा में इसे 'विजुअल इल्यूशन' कहते हैं. दरअसल, सफेद प्रकाश में इंद्रधनुष के सभी रंग, बैंगनी, जामुनी, नीला, हरा, पीला, नारंगी, लाल समाए होते हैं. चूंकि लाल रंग के प्रभाव से आंखों को सफेद सतह से भी हरा रंग दिखने का सिग्नल मिलता है, ऐसे में डॉक्टर जब मरीज के लाल हिस्सों को देखने के बाद पहले से ही ग्रीन या ब्लू लिबास पहने अपने सहयोगियों को देखेगा तो हरे रंग का छायाभ्रम उसमें तुरंत घुल जाएगा और किसी किस्म का विजुअल डिस्टर्बेंस नहीं होगा.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement