Advertisement

Did You Know: कभी आंखों से ओझल हो जाता है तो कभी दिन में दिखाई देता है चांद, जानें वजह

आसमान में रात को तो चांद आप हर रोज देखते हैं, लेकिन कई बार यही चांद दिन के वक्त भी नजर आता है. क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? आइए जानते हैं वजह.

Why can we sometimes see the moon in the daytime? (Representational Image) Why can we sometimes see the moon in the daytime? (Representational Image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

जब भी रात की बात होती है, लोगों के मन में अक्सर चांद और सितारों की झलक सामने आती है. रात के वक्त आसमान में चमकता चांद बहुत सुंदर लगता है, लेकिन कई बार यही चांद दिन में भी नज़र आता है. क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? हालांकि, हर रोज ऐसा नहीं होता कि दिन में चांद दिखाए दे. आइए जानते हैं आखिर क्यों कभी-कभी दिन में चांद दिखाई देता है. 

Advertisement

सूरज के बाद, आकाश में सबसे ज्यादा चमकने वाला खगोलीय पिंड, जिसे हम देख सकते हैं, वो चांद है. दरअसल, कभी-कभी सूर्य से परावर्तित प्रकाश के कारण चंद्रमा दिन में भी दिखाई देता है. चंद्रमा की सतह से टकराकर ही सूर्य की रोशनी पृथ्वी तक पहुंचती है. यही वजह है कि चांद हमें रात में दिखाई देता है. वहीं, दिन में चांद कभी-कभी सूर्य की कम रोशनी की वजह से दिखाई देता है. जिस वक्त सूरज की रोशनी कम होती है, उस वक्त हमें दिन में चांद नजर आता है. यह घटना अक्सर सूर्यास्त और सूर्योदय के वक्त होती है. 

धरती से चमकता है चांद, पास से देखो तो हजारों गड्ढे और अंधेरा? जानिए इसकी वजह

विशेषज्ञों के अनुसार, अमावस्या के आस-पास दो या तीन दिनों के लिए सूर्य की बिखरी हुई रोशनी चंद्रमा से अधिक चमकती है, इसी वजह से चंद्रमा आंखों से ओझल हो जाता है और इन दिनों चांद दिखाई नहीं देता है. पूरे वर्ष में चंद्रमा औसतन 25 दिनों तक दिन के उजाले में दिखाई देता है. अन्य पांच दिन अमावस्या चरण और पूर्णिमा के आसपास होते हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement