Advertisement

सांप ने एक शख्स को कई बार काटा! क्या सही में सांप की मौत का बदला लेती है नागिन?

Snake Revenge Myths: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से एक खबर आई है, जहां एक सांप ने एक ही शख्स को 5 बार काट लिया. ऐसे में कई लोग मानते हैं कि बदला लेने की वजह से सांप ऐसा करता है.

उत्तर प्रदेश में एक सांप ने एक ही शख्स को 5 बार काट लिया. (प्रतीकात्मक फोटो, Freepik) उत्तर प्रदेश में एक सांप ने एक ही शख्स को 5 बार काट लिया. (प्रतीकात्मक फोटो, Freepik)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

आपने पुरानी फिल्मों में देखा होगा कि कोई सांप को मार देता है तो नागिन सांप की आंखों में मारने वालों की फोटो देख लेती है और बदला लेती है. कई बार इस तरह के केस हकीकत में भी आते हैं, जिसमें देखने को मिलता है कि एक शख्स को एक सांप कई बार काट लेता है. ऐसा ही एक केस उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से सामने आया है, जहां एक सांप ने एक ही शख्स को 5 बार काट लिया. यहां तक कि शख्स सांप से डरकर कहीं और रहने लग जाता है, लेकिन फिर भी उस शख्स को सांप काट लेता है. 

Advertisement

ऐसे में सवाल है कि क्या सही में सांप किसी शख्स को दुश्मन बना लेता है और उससे बदला लेता है. कई मान्यताओं के हिसाब से सांप बदला लेता है, लेकिन इस पर विज्ञान क्या कहता है. जानते हैं आखिर क्या सही में नागिन सांप को मारने वाले से बदला लेता है?

क्या सही में सांप बदला लेता है?

विज्ञान के हिसाब से ऐसा नहीं होता है और सांप किसी से भी बदला नहीं लेता है. ये वैज्ञानिक रुप से साबित हो चुका है कि सांप का दिमाग इतना विकसित नहीं होता है कि वो अपनी मैमोरी में किसी की याददाश्त रख सके और इस वजह से लंबे समय तक किसी को याद नहीं रख सकता और बदला नहीं लेता है. इस पर सांपों को लंबे समय से पकड़ने का काम कर रहे Herpetologist श्रेष्ठ पचौरी ने बताया कि ये सिर्फ मिथ है कि सांप बदला लेता है. 

Advertisement

क्या सांप के मरने पर आती है नागिन?

वहीं, ये भी कहा जाता है कि जब कोई सांप मर जाता है तो वहां नागिन आती है और अगर वहां से मरे हुए सांप को हटा भी लें तो वहां नागिन आती है. लेकिन, हकीकत ये है कि जब कोई सांप मर जाता है तो सांप अपने शरीर में से कुछ फेरोमोन हवा और जमीन पर छोड़ता है. यानी इस दौरान सांप के शरीर में से कुछ रसायन निकलते हैं और वे हवा में रहते हैं. 

ऐसे में अगर कोई सांप वहां से गुजरता है तो वो उस रसायन की तरह आता है. ऐसे में कहा जाता है कि सांप के मरने के बाद नागिन मिलने आई है, लेकिन ऐसा नहीं है. उस वक्त कोई भी सांप आ सकता है और ये जरूरी नहीं है कि सांप के मरने के बाद सांप जरूर आएगा. 

कहां से आई सांप के बदला लेने की कहानी?

सांप का बदला लेने की कहानी को लेकर कई एक्सपर्ट कहते हैं कि ये सिर्फ सांपों को बचाने के लिए बनाई गई कहानी है. दरअसल, पहले के वक्त में कोई अनायास सांप को ना मारे इसलिए ये कहानियां सुनाई जाती थी ताकि लोग सांप को ना मारे. उन्हें इस कहानी के जरिए डराया जाता था कि अगर आप सांप को मार देंगे तो नागिन इसका बदला लेगी. हालांकि, साइंस के हिसाब से ऐसा पॉसिबिल नहीं है. 

Advertisement

क्यों बार-बार एक ही सांप काटता है?

इस पर श्रेष्ठ पचौरी ने बताया कि ये सिर्फ एक कॉ-इंसिडेंट हो सकता है कि एक सांप किसी व्यक्ति को बार-बार काट रहा हो. लेकिन, इसके पीछे बदला कारण नहीं सकता है. अगर ऐसा है तो इसके कई कारण हो सकते हैं कि क्या पता वो सांप वहां रहता हो, जहां उस व्यक्ति का आना जाना होता है. या वो उसके घर के आसपास रहता हो तो सांप उसे काट लेता है, लेकिन सांप के काटने के पीछे का कारण अपनी आत्म रक्षा ही है. 

इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कई बार एक तरह के अलग अलग सांप भी किसी शख्स को काट लेते हैं तो लोगों को लगता है कि वो एक ही सांप उसे काट रहा है. जैसे अलग अलग कोबरा किसी शख्स को काटे तो उन्हें लगता है कि वो एक ही सांप उन्हें बार-बार काट रहा है. लेकिन, साइंटिफिक तौर पर यह नहीं कहा जा सकता कि वो बदला लेने के लिए ऐसा कर रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement