Advertisement

Teddy Day: शिकार पर गए अमेरिकी राष्ट्रपति, फिर क्या हुआ कि दुनिया को मिला 'टेडी बियर'! जानें कहानी

आज 10 फरवरी को टेडी डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन ज्यादातर लोग अपने पार्टनर को टेडी बियर गिफ्ट करते हैं. क्या आप जानते हैं कैसे इस स्टफ्ड टॉय का नाम टेडी बियर पड़ा? आइए जानते हैं टेडी बियर के नाम के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति का कनेक्शन.

How Teddy Bear Got It's Name (Representational Image) How Teddy Bear Got It's Name (Representational Image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

स्टफ्ड टॉय सबको बहुत पसंद आते हैं. इसमें भी सबसे ज्यादा लोगों को पसंद होता है टेडी बियर. चाहे बच्चे हों या यंग लड़कियां, हर किसी को टेडी बियर पसंद होता है. लोग एक दूसरे से प्यार के इजहार के वक्त भी कई बार टेडी बियर तोहफे में देते हैं. साल के सबसे रोमांटिक हफ्ते की शुरुआत 7 फरवरी से हो जाती है. 7 फरवरी से 14 फरवरी तक अलग-अलग दिन, अलग-अलग डे सेलिब्रेट किए जाते हैं. आज यानी 10 फरवरी को टेडी बियर डे सेलिब्रेट किया जाता है. क्या आप जानते हैं कि टेडी बियर का नाम कैसे पड़ा? आइए जानते हैं इस दिलचस्प कहानी के बारे में. 

Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति के नाम से जुड़ा है कनेक्शन
रीडर्स डायजेस्ट के मुताबिक, कहानी शुरू होती है साल 1902 से, जब अमेरिका के 26वें राष्ट्रपति थिओडोर रूजवेल्ट, जिन्हें टेडी के नाम से भी बुलाया जाता था, एक शिकार पर गए थे. अब भले ही शिकार को अपराध माना जाता हो, लेकिन पहले के समय में शिकार करना बहुत लोकप्रिय था. रूजवेल्ट मिसिसिपी में शिकार के लिए गए थे. तीन दिन की असफल कोशिश के बाद भी  रूजवेल्ट किसी जानवर का शिकार नहीं कर पाए थे. इसके बाद उन्होंने पाया कि उनके मेजबानों ने एक भालू को पेड़ से बांध रखा है ताकि रूजवेल्ट उस भालू का शिकार कर सकें. 

हालांकि, उस भालू की हालत इतनी खराब थी कि रूजवेल्ट ने उसका शिकार करने से मना कर दिया. भालू को शिकारी कुत्तों ने इतनी बुरी तरह काटा हुआ था कि भालू बहुत बुरी स्थिति में था. ऐसे में उन्होंने खुद तो शिकार से इनकार कर दिया था, लेकिन उन्होंने उनके साथ गई टीम में से एक को कहा कि उस भालू को चाकू से मार दिया जाए, ताकि उसे सभी तकलीफों से मुक्ति मिल जाए. 

Advertisement

...बना रूजवेल्ट का कार्टून
रीडर्स डायजेस्ट की मानें तो उस वक्त तमाम मीडिया हाउस ने भालू को मारने के उनके आदेश को नजरअंदाज करते हुए इसपर कहानी लिखी कि कैसे रूजवेल्ट ने पेड़ से बंधे भालू का शिकार करने से इनकार किया. वाशिंगटन पोस्ट के क्लिफोर्ड बेरीमैन नाम के पॉलिटिकल कार्टूनिस्ट ने इसे कार्टून का रूप दे दिया. उनके कार्टून में रूजवेल्ट को शिकार करने वाले गियर पहने दिखाया गया. कार्टून में रूजवेल्ट पेड़ से बंधे भालू की ओर पीठ करके खड़े थे. इस कार्टून ने रूजवेल्ट को लोगों की नजरों में बहुत दयालु दिखाया. 

उस घटना पर बना कार्टून

इस कार्टून से प्रेरित होकर न्यूयॉर्क के एक दूकानदार मॉरिस मिकटॉम की पत्नी रोज़ ने स्टफ्ट भालू बनाया, जिसे उन्होंने रूजवेल्ट को डेडिकेट किया. उन्हीं के नाम पर इसका नाम टेडी बियर रखा गया. स्टफ्ट भालू को टेडी नाम देने के लिए मॉरिस मिकटॉम ने राष्ट्रपति रूजवेल्ट से परमिशन मांगी. उनकी हां के बाद ही इसका नाम टेडी बियर पड़ा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement