Advertisement

Top 10 Toughest Exams 2023: दुनिया की कठ‍िनतम परीक्षाओं में हैं भारत के ये तीन एग्जाम, IIT JEE सबसे ऊपर

Top 10 Toughest Exams in the World 2023: 'द वर्ल्ड रैंकिंग' ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर 10 ऐसी परीक्षाओं की जारी की है, जो दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाएं हैं. इनमें भारत की तीन परीक्षाएं शामिल हैं, जबकि अमेरिका की पांच परीक्षाएं शामिल हैं.

Top 10 Toughest Exams in the World 2023 Top 10 Toughest Exams in the World 2023
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

Top 10 Toughest Exams in the World 2023: भारत के अलावा भी कई देशों में ऐसे एग्जाम हैं जिन्हें क्वालीफाई करना पाना काफी मुश्किल होता है. 'The World Ranking' ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर 10 ऐसी परीक्षाओं की लिस्ट जारी की है, जो दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाएं हैं. इनमें भारत की तीन परीक्षाएं शामिल हैं, जबकि अमेरिका की पांच परीक्षाएं शामिल हैं. हालांकि दुनिया की सबसे टफ परीक्षा चीन की मानी गई है. आइए जानते हैं दुनिया की 10 सबसे कठिन परीक्षाएं कौन सी हैं.

Advertisement

1. Gaokao (China)
गाओकाओ एक चाइनीज कॉलेज एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम है जो दुनिया की टॉप 10 सबसे कठिन परीक्षाओं में सबसे ऊपर है.

2. IIT-JEE (India)
दुनिया की दूसरी सबसे कठिन परीक्षा भारत की आईआईटी-जेईई है, जो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में इंजीनियरिंग कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा है.

3. UPSC (India)
भारत की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है.

4. MENSA (England)
यह दुनिया के सबसे पुराने संगठनों में से एक है, जिसमें सदस्यों का IQ 98% लोगों से अधिक होता है, जिससे वे दुनिया के टॉप 2% में आते हैं. इसे ज्वाइन करने के लिए मेंसा टेस्ट पास करना होता है.

5. GRE (US/Canada)
ग्रेजुएट रिकॉर्ड एग्जाम (GRE) दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक और इस लिस्ट में 5वें स्थान पर है. विदेश में पढ़ाई के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है.

Advertisement

6. CFA (US/Canada)
चार्टर्ड फिनैंशियल एनालिस्ट (CFA) एग्जाम अक्सर वित्तीय उद्योग में सबसे कठिन और चुनौतीपूर्ण परीक्षा के रूप में मानी जाती है. हर साल 100 से अधिक देशों के एक लाख से अधिक उम्मीदवार सीएफए अटेंप्ट करते हैं.

7. CCIE (US)
सिस्को सर्टिफाइड इंटरनेटवर्किंग एक्सपर्ट (CCIE) एग्जाम फाइनेंस सेक्टर में सबसे टफ एग्जाम है. इसे दुनिया में 7वां सबसे कठिन परीक्षा माना गया है.

8. GATE (India)
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE), इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए यह नेशल-लेवल का ऑनलाइन एग्जाम है जो भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, इथियोपिया और संयुक्त अरब अमीरात में भी आयोजित किया जाता है.

9. USMLE (US)
यूनाइटेड स्टेट्स मेडिकल लाइसेंसिंग एग्जाम (USMLE), यह परीक्षा राज्य चिकित्सा बोर्ड (FSMB) और नेशनल बोर्ड ऑफ मेडिकल एग्जामिनर्स (NBME) द्वारा प्रायोजित की जाती है.

10. California Bar Exam (US)
कैलिफोर्निया बार एग्जाम में जनरल बार परीक्षा और वकील परीक्षा शामिल है. जनरल बार परीक्षा में पांच निबंध प्रश्न, मल्टीस्टेट बार परीक्षा (एमबीई) और एक परफॉर्मेंस (पीटी) शामिल होती है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement