Advertisement

घर पर ही देना चाहते हैं अपने डॉग को ट्रेनिंग? ये टिप्स आएंगे काम

जब भी आप किसी ब्रीड के कुत्ते को घर लाते हैं तो आपकी जिम्मेदारी बन जाती है कि उसे सही आदतें सिखाएं. अगर आप अपने कुत्ते को समझने और उन्हें सही सीख देने पर फेल होते हैं तो वे आगे चलकर बेहद आक्रामक हो सकते हैं. परिणाम स्वरूप लखनऊ में हुए पिटबुल कांड जैसे मामले सामने आ सकते हैं. आइए जानते हैं अपने डॉग के कैसे दें ट्रेनिंग.

How to give training to your dogs( Pic credit: Pixbay) How to give training to your dogs( Pic credit: Pixbay)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

हाल के कुछ महीनों से कुत्तों के हमलावर होने की घटनाएं बढ़ी हैं. लखनऊ में पिटबुल द्वारा अपनी मालकिन की हत्या वाली घटना से लगभग हर कोई स्तब्ध था. इसके बाद से ही डॉग्स के बिहेवियर को लेकर लगातार बहस जारी है. विशेषज्ञों का कहना है कि कुत्तों का बिहेवियर उसकी परवरिश पर निर्भर करता है. अगर आप अपने कुत्ते को सही आदतें सिखाएंगे तो वह आक्रमक नहीं होगा और किसी पर कभी हमला नहीं करेगा.

Advertisement

कुत्ते को खुद ही एक्सपलोर करने दें

कुत्ते को अपने पास आने दें. उसके पीछे दौड़ने की कोशिश ना करें. इसे कुत्ता अपने लिए खतरे के तौर पर ले सकता है. शुरुआत के दिनों में उसे खुद ही सारी चीजें एक्सपलोर करने दें और अपने पास आने दें.

डॉग्स से अफेक्शन ऐसे दिखाएं

कई कुत्ते खुद को छूने देना पसंद नहीं करते हैं. ऐसे में  उनके साथ आराम से पेश आएं. उनके सामने झुकी हुई अवस्था में जाएं. इस दौरान प्यार से पीठ और पंजे को सहलाने की कोशिश करें. कुत्ते इस तरह के स्पर्श को पसंद करते हैं. ऐसा करते रहने से वह बेहद जल्द आपके दोस्त बन जाएंगे.

कुत्ते को लोगों से मिलवाएं

नए लोगों के साथ कुत्तों को घूलने-मिलने में वक्त लगता है. ऐसी स्थिति में धैर्य रखें. जब आपसे कोई मिलने आए तो उसे उसी कमरे में ले जाए जहां आपका कुत्ता है. इस दौरान अपने दोस्त से सामान्य बातचीत करें. ध्यान रखें कि मिलने आया व्यक्ति कुत्ते पर ज्यादा ध्यान न दें. कुत्ते को खुद स्थितियों को समझने का मौका दें. इस दौरान जब कुत्ता आपके गेस्ट के पास आए तो व्यक्ति को प्यार से पेश आने को कहें. आप देखेंगे कुछ ही वक्त में दोनों दोस्त बन जाएंगे.

Advertisement

कुत्ते को सार्वजनिक स्थानों पर ले जाएं

कुत्ते को सामाजिक बनाने का काम करें.  इसके लिए आप उसे सार्वजनिक स्थानों पर ले जा सकते हैं. कुत्ते को लोगों के पास जाने से मत रोके. को कुछ भी करने के लिए मजबूर न करें, क्योंकि इससे उल्टा असर पड़ सकता है. उसे अपने अनुसार लोगों को भांपने का मौका दें.

डॉग्स की आक्रामकता पर ध्यान दें

कुत्ते के आक्रामकता पर हमेशा ध्यान दें. अगर आपका कुत्ता कान ऊपर, रफ्ड-अप फर और पूंछ ऊपर करके खुद को बड़ा दिखाने की कोशिश कर रहा है तो ये किसी पर हमला कर सकता है. ऐसी स्थिति में अपने स्पर्श से कुत्ते को शांत करने की कोशिश करें.

कुत्ते के तनाव के संकेतों को समझें

कुत्ते जब तनाव में होते हैं तो वह नीचे झुककर, अपनी पूंछ को अपने पैरों के बीच रखकर या अपने पंजे चाटना शुरू कर देते हैं. अपने कुत्ते को इन व्यवहारों को नोटिस करें, उसे कुछ करने को मजबूर ना करें. इस दौरान अपने कुत्तों को लोगों से दूर रखें, नहीं तो वह किसी पर भी हमला कर सकता है.

कुत्ते के साथ इस तरह खेलें

कुत्ता सभी से अच्छी तरह से पेश आए इसके लिए उसे प्रशिक्षित करें. कुत्ते के साथ खेलना शुरू करें. उसे अपने हाथों पर खेलने दें. यदि कुत्ता बहुत जोर से काटता है, तो जोर से चिल्लाएं. अपने हाथ को ढीला छोड़ दें. यह कुत्ते को संकेत देता है कि उसने खेल के नियमों को तोड़ा है. न कुछ मिनटों के बाद, फिर से खेलना शुरू करें. यदि आपका कुत्ता फिर से जोर से काटता है, तो प्रक्रिया को दोहराएं. इसे 15 मिनट में केवल तीन बार करें. उसके बाद, खेलना बंद कर दें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement