Advertisement

गर्मी तो हर साल पड़ती है... फिर इस बार ऐसा क्या हुआ कि सुबह, शाम, रात में भी आराम नहीं है!

Weather Update: उत्तर भारत में गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है. यहां तक कि रात में मौसम काफी ज्यादा गर्म है. ऐसे में सवाल है कि आखिर इस बार ऐसा क्या हुआ कि गर्मी इतनी तेज पड़ रही है.

उत्तर भारत में हीट वेव का ताप लगातार बना हुआ है. उत्तर भारत में हीट वेव का ताप लगातार बना हुआ है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

देश के कई राज्यों में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है. रात हो या फिर सुबह या दिन, हर वक्त गर्मी से बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि इस बार तापमान सामान्य से 6 से 8 डिग्री ज्यादा है. उत्तर भारत में हीट वेव का तांडव लगातार बना हुआ है और कई जिलों में करीब डेढ़ महीने से पारा 45 डिग्री के आसपास बना हुआ है. सामान्य से ज्यादा पड़ रही गर्मी को लेकर हर किसी का एक ही सवाल है कि आखिर इस बार ऐसा क्या हो गया कि गर्मी कम ही नहीं हो रही है और रात-दिन हर टाइम काफी तेज गर्मी पड़ रही है. तो जानते हैं कि आखिर इस बार इतनी ज्यादा गर्मी क्यों है?

Advertisement

क्या है अपडेट?

दिल्ली में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया जा चुका है. अन्य राज्यों की बात करें तो उत्तरप्रदेश में प्रयागराज सबसे गर्म जिला है, जहां तापमान 47 डिग्री तक पहुंच चुका है. इसके बाद कानपुर, लखनऊ, बांदा, बुंदेलखंड जैसे शहरों का नंबर है. बिहार की बात करें तो प्रदेश में 9 जिलों में रेड अलर्ट है और चार जिलों में येलो अलर्ट है. इसके अलावा नॉर्थ इंडिया के अन्य राज्यों में भी ये ही स्थिति है. 

इस बार क्यों पड़ रही है ज्यादा गर्मी?

गर्मी बढ़ने का अहम कारण ग्लोबल क्लाइमेट चेंज है. ग्लोबल वार्मिंग की वजह से अब सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में तापमान बढ़ने की खबरें हैं. यहां तक की लंदन में भी हीटवेव के अलर्ट जारी किए गए हैं. इसकी वजह से ही नॉर्थ इंडिया में हीटवेव की स्थिति लगातार बनी हुई है. साथ ही हर जगह वेदर पैटर्न में बदलाव हुआ है, अल नीनो की स्थिति भी इसका कारण है. 

Advertisement

अलनीनो की स्थिति में हवाएं उल्टी बहती हैं और महासागर के पानी का तापमान भी बढ़ जाता है, जो दुनिया के मौसम को प्रभावित करता है. इससे तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसके अलावा गर्मी बढ़ने के कारण एग्रीकल्चर स्थितियों में हो रहे बदलाव, प्रकृति का डिसबैलेंस आदि भी है. पर्यावरण में हो रहे इन बदलाव की वजह से वार्म नाइट की स्थिति बनने लगी है, जिससे रात में गर्मी से आराम नहीं मिलता. 

क्यों जारी किया गया है रेड अलर्ट?

मौसम विभाग की ओर से कई जिलों में रेड अलर्ट जारी करने की कई वजह हैं. मौसम वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने रेड अलर्ट को लेकर कहा है कि सिर्फ मैक्सिमम टेंपरेचर हाई नहीं है, वॉर्म नाइट की भी स्थिति चल रही है, जिस वजह से रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसका मतलब है कि रात का तापमान भी काफी ज्यादा है और रात में साढ़े 4 डिग्री से ऊपर तक तापमान बना हुआ है. 

उन्होंने बताया इस स्थिति में हमारी बॉडी, पेड़ पौधे को तापमान कंट्रोल करने का टाइम नहीं मिलता है, जिस वजह से भी रेड अलर्ट का फैसला लिया गया है. इसके अलावा लू भरी हवाओं की वजह से भी अलर्ट लगाया गया है. 

Advertisement

कब आएगा मॉनसून?

अमूमन जून के दूसरे हफ्ते में बिहार में मॉनसून की एंट्री हो जाती है, लेकिन इस बार बिहार में मॉनसून कमजोर पड़ा है.मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिन बिहार में बारिश का कोई अनुमान नहीं है. मौसम विभाग की मानें तो 20 जून को हल्की बूंदाबांदी से राजधानी दिल्ली के लोगों को कुछ राहत मिलेगी. हालांकि 21 जून को फिर से तापमान में कुछ इजाफा होगा, जो 43 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच सकता है.वहीं, मॉनसून की दस्तक के लिए दिल्ली के लोगों को जून के अंत तक का इंतजार करना होगा.

मौसम विभाग के अनुमानों से कुछ राज्यों में जल्द इस स्थिति से बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. वहीं, मध्यप्रदेश में 20 जून तक मॉनसून मध्यप्रदेश में दस्तक दे सकता है.बिहार-झारखंड में 20 जून तक मॉनसून पहुंच सकता है. 25 जून के आसपास मॉनसून यूपी में प्रवेश कर सकता है जबकि राजधानी दिल्ली में 26 जून तक मॉनसून की एंट्री का अनुमान है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement